img

अजित अगरकर: BCCI चयन समिति के अध्यक्ष की बढ़ी तीन गुना सैलरी

Sangeeta Viswas
1 year ago

अजित अगरकर: BCCI चयन समिति के अध्यक्ष की बढ़ी तीन गुना सैलरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए चीफ सिलेक्टर को रूप में पूर्व दिग्गज अजीत अगरकर को चुना हैं।

अजीत से बड़ा नाम चीफ सिलेक्टर नहीं बना

बीसीसीआई ने बीते रात 4 जुलाई 2023 को इसकी घोषणा की है। हालांकि इससे पहले काफी लंबे समय अजीत से बड़ा नाम चीफ सिलेक्टर नहीं बना, क्योंकि इसकी पीछे की वजह चयन समिति के अध्यक्ष का वेतन बताया जाता था।

यह भी पढ़े: IND vs WI टेस्ट सीरीज़ 2023: टीम इंडिया से मिलने पहुंचे गैरी सोबर्स

हालांकि अजीत के अध्यक्ष बनते ही बीसीसीआई ने अध्यक्ष की सैलरी (BCCI Chief Selector Salary) में तीन गुना इजाफा किया है।

अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है और अब ऐसे में वो अपने अनुभव से टीम इंडिया को काफी फायदा दे सकते हैं।

हालांकि चयन समिति के अध्यक्ष की सैलरी बेहद कम थी, जिससे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इसमें रूची नहीं लेते थे। लेकिन वहीं बीसीसीआई ने चीफ सिलेक्टर की सैलरी में तीन गुना इजाफा कर दिया है।

अजित अगरकर: BCCI चयन समिति के अध्यक्ष की बढ़ी तीन गुना सैलरी

https://twitter.com/BCCI/status/1676259516764258305

हालांकि अजीत के लिए अध्यक्ष पद संभालेंगे के बाद सोने पर सुहागा हुआ है। इससे पहले बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर को एक करोड़ रुपये सालाना सैलरी देता था।

तीन गुना सैलरी में हुआ इजाफा:-

भारतीय क्रिकेट टीम के चयन समिति के अध्यक्ष को इससे पहले 1 करोड़ रुपये सालाना दिया जाता था, जो अब तीन गुना बढ़ा दी गई है।

क्रिकेबज के अनुसार, बीसीसीआई ने चयन समिति के अध्यक्ष की सैलरी तीन गुना बढ़ाकर 3 तीन करोड़ रुपये सालाना कर दी गई है।

जबकि समिति के अन्य सदस्यों को 90-90 लाख रुपये सालाना दिए जाएंगे। हालांकि इसमें भी इजाफा हो सकता है। रिपोर्ट की माने तो, अन्य सदस्यों की वेतन अभी तक निर्धारित नहीं हुई है।

अजित अगरकर: BCCI चयन समिति के अध्यक्ष की बढ़ी तीन गुना सैलरी

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम का करेंगे चयन:-

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अजीत अगरकर फिलहाल छुट्टियां मना रहे हैं। हालांकि वो अगले हफ्ते इस पद को संभालेंगे और वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करेंगे।

अजित अगरकर: BCCI चयन समिति के अध्यक्ष की बढ़ी तीन गुना सैलरी

यह भी पढ़े:  IND vs WI: भारत के खिलाफ ब्रायन लारा बनाएंगे रणनीति, वेस्टइंडीज टीम के साथ परफॉरमेंस मेंटर के रूप में जुड़ेंगे

वहीं अगरकर को कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना हैं, क्योंकि इसी साल एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेला जाना है, जिसके के लिए एक सही टीम बनाना काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।