img

Ajit Agarkar Birthday: जानें BCCI चीफ सिलेक्टर के बड़े रिकॉर्ड, अनचाहे रिकॉर्डों के हैं किंग

Sarita Dey
10 months ago

Ajit Agarkar Birthday: पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का आज 46वां जन्मदिन है। उनका जन्म 4 दिसंबर को मुंबई शहर में हुआ था। तेज गेंदबाज अगरकर ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं लेकिन एक बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम बल्लेबाजी करते हुए है और जो की यह कारनामा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए।

यह भी पढ़े : ENG vs WI: सैम करन के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Agarkar के नाम सबसे तेज वनडे अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सहवाग, सचिन, गांगुली के नाम नहीं बल्कि अगरकर के नाम है। अगरकर का ये बड़ा रिकॉर्ड आज तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। अगरकर ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था, इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के जड़े थे।

सचिन से भी आगे रहे अगरकर

अजीत अगरकर ने 25 जुलाई 2022 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इतिहास रचा था, उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी। लॉर्ड्स में सचिन तेंदुलकर और पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाज भी इस स्टेडियम में शतक नहीं जड़ पाए , जो अगरकर ने किया। अगरकर ने सबसे कम एकदिवसीय मैचों में 200 विकेट और 1000 रन बनाए थे, उन्होंने शॉन पोलाक का रिकॉर्ड तोडा था।

अगरकर की मदद से भारत ने 20 साल बाद किया ऐसा कारनामा 

साल 2003 में भारत ने 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में एड‍िलेड टेस्ट मैच जीता, तो इस टेस्ट की जीत में अगरकर का बहुत बड़ा योगदान था. पहली पारी में 556 रन का एक बड़ा स्कोर बनाने वाली ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम को दूसरी पारी में अगरकर की घातक गेंदबाजी ने महज 196 रन पर ढेर कर दिया. अगरकर ने 41 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.इस तरह टीम इंडिया यह मैच जीत गई.

Ajit Agarkar Birthday

यह भी पढ़े : WPL 2024: जाने WPL 2024 auction में किस प्लेयर का कितना ‘Base Price’ ?

अजीत अगरकर क्रिकेट करियर

अजीत अगरकर ने 1998 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 1998 में डेब्यू किया। अपने करियर के अंतिम समय में उन्होंने T20 में भी डेब्यू किया, अगरकर ने 4 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।

अगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। इनमे उन्होंने क्रमश 58, 288 और 3 विकेट चटकाए हैं। अगरकर ने इसी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 571, 1269 और 15 रन बनाए।

वर्तमान में अजीत अगरकर BCCI के चीफ सिलेक्टर हैं। इस पद के लिए उन्हें 1 करोड़ रूपये वेतन मिलता है।