Ajit Agarkar Press Conference: 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने आज 21 अगस्त, सोमवार को 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि टीम की घोषणा के वक्त नई दिल्ली में प्रेस काॅन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर्स चेयरमैन अजीत अगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Jasprit Bumrah का T20I में बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने महज दूसरे IND बॉलर
प्रेस काॅन्फ्रेंस में जब एक पत्रकार ने अजीत अगरकर से एक सवाल किया तो उन्होंने उसका बड़े ही मजाकिया अंदाज में जबाव दिया है। बता दें कि इस काॅन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने अगरकर से पूछा कि ‘कोई प्लान है हैरिस राउफ और शाहीन के लिए’ तो सवाल का जबाव देते हुए अगरकर हंसते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए कहते हैं विराट कोहली उनका ख्याल रख लेंगे।
एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। आखिरी बार एशिया कप का वनडे फॉर्मेट में आयोजन 2018 में हुआ था, जब भारत ने दुबई में खेले गए फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर खिताब जीता था।
यह भी पढ़े : रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस – ‘बल्लेबाजी क्रम’ ये पागलपंती नहीं करते हम
Asia Cup की सबसे कामयाब टीम भारत है, जिसने अब तक सर्वाधिक 7 बार खिताब अपने नाम किया है। इसके बाद श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप का खिताब जीता है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन
You will get the PK-W vs SCO-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the IR-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get CSK vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the TL-W vs BD-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RCB vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the PK-W vs IR-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…