भारत ने एशिया कप सुपर-4 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली है। वहीं इस हार के साथ ही पॉइंट्स टेबल में टॉप से खिसकर पाकिस्तानी टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम को 228 रन से रौंदते हुए नेट रन रेट में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों को पीछे छोड़ते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना ली।

यह भी पढ़े : एशिया कप से बाहर हो सकते हैं हारिस रऊफ और नसीम शाह

भारत एशिया कप 2023 सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर

सुपर-4 में अब तक भारत और श्रीलंका ने एक-एक मैच खेला है जबकि पाकिस्तान ने दो मैच खेले हैं। श्रीलंका ने अपने पहले सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को 21 रनों से हराया जबकि पाकिस्तान अपने पहले सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराने के बाद दूसरे मैच में भारत से 228 रन से हार गया अब सुपर-4 के अपने अगले मैच में भारत का सामना 12 सितंबर यानि आज श्रीलंका से होगा।

वहीं भारत से हारने वाला पाकिस्तान अपने आखिरी सुपर-4 मैच में 14 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा, जोकि श्रीलंका का भी आखिरी सुपर-4 मैच होगा।

बांग्लादेश की टीम एशिया कप 2023 के सुपर-4 में अपने पहले दोनों मैच हारकर फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। बांग्लादेश की टीम अपना आखिरी सुपर-4 मैच 15 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलेगी।

Asia Cup 2023 Super Four Full Schedule& Results

  • 6 सितंबर:पाकिस्तान vs बांग्लादेश- पाकिस्तान 7 विकेट से जीता
  • 9 सितंबर: बांग्लादेश vs श्रीलंका-श्रीलंका 21 रन से जीता
  • 10 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान-भारत 228 रन से जीता
  • 12 सितंबर: भारत vs श्रीलंका-
  • 14 सितंबर: पाकिस्तान vs श्रीलंका-
  • 15 सितंबर: भारत vs बांग्लादेश-

यह भी पढ़े : Virat Kohli और KL Rahul ने Asia Cup 2023 में तहस-नहस कर दिए रिकॉर्ड्स

एशिया कप 2023- पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
भारत1102+4.560
श्रीलंका1102+0.420
पाकिस्तान2112-1.892
बांग्लादेश2020-0.749

एशिया कप 2023 के टॉप-5 रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीटीमरनबेस्ट स्कोरऔसत
नजमुल शांतोबांग्लादेश19310496.50
बाबर आजमपाकिस्तान17815159.33
सदीरा समरविक्रमाश्रीलंका1509350
कुसल मेंडिसश्रीलंका1479249
मेहदी हसनबांग्लादेश145112*48.33

एशिया कप 2023 के टॉप-5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ीटीममैचविकेटऔसत
हारिस रऊफपाकिस्तान4913.33
तस्किन अहमदबांग्लादेश4919.11
मथीशा पथिरानाश्रीलंका3819.12
शाहीन अफरीदीपाकिस्तान4822.88
शोरिफुल इस्लामबांग्लादेश4718.71