Asia Cup 2023: बहु प्रतीक्षित टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2023) का शेड्यूल बुधवार को आखिरकार जारी कर दिया गया। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) में खेला जाएगा। इसका पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 17 सितंबर को श्रीलंका (Sri Lanka) में होगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का हाई वोल्टेज मैच दो सितंबर को कैंडी में खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा पूरा शेड्यूल आखिरकार जारी कर दिया गया। पीसीबी (PCB) और बीसीसीआई (BCCI) के बीच हुई काफी खींचतान के बाद शेड्यूल को अंतिम रुप दे दिया गया। टूर्नामेंट के शुरुआती चार मुकाबले पाकिस्तान में होंगे। अंतिम नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़े : MLC 2023: आंद्रे रसेल ने मेजर क्रिकेट लीग के 8वें मुकाबले में हारिस के खिलाफ एक तूफानी छक्का ठोका

पहला मैच पाकिस्तान में 30 सितंबर को मुल्तान में नेपाल बनाम पाकिस्तान

बीसीसीआई के भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार करने के बाद टूनार्मेंट को हाइब्रिड मॉडल क रुप दिया गया है। पहला मैच पाकिस्तान में 30 सितंबर को मुल्तान में नेपाल बनाम पाकिस्तान खेला जाएगा। टूनामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें सुपर-4 स्टेज राउंड होगा। सभी टीमों को दो गुप में बांटा गया, एक ग्रुप में तीन टीमें होंगी।

यह भी पढ़े : Asia Cup मुकाबले से पहले कोच राहुल द्रविड़ की पाकिस्तान को चेतावनी

देखें पूरा शेड्यूल

पाकिस्तान बनाम नेपाल30 अगस्तमुल्तान, पाकिस्तान
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका31 अगस्तकैंडी, श्रीलंका
भारत बनाम पाकिस्तान2 सितंबरकैंडी, श्रीलंका
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान3 सितंबरलाहौर, पाकिस्तान
भारत बनाम नेपाल4 सितंबरकैंडी, श्रीलंका
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान5 सितंबरलाहौर, पाकिस्तान
सुपर-4 के मुकाबले
ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उपविजेता6 सितंबरलाहौर, पाकिस्तान
ग्रुप बी की विजेता बनाम ग्रुप बी की उपविजेता9 सितंबरकैंडी, श्रीलंका
ग्रुप ए की विजेता बनाम ग्रुप ए की उपविजेता10 सितंबरकैंडी, श्रीलंका
ग्रुप ए की उपविजेता बनाम ग्रुप बी की विजेता12 सितंबरदांबुला, श्रीलंका
ग्रुप ए की विजेता बनाम ग्रुप बी की विजेता14 सितंबरदांबुला, श्रीलंका
ग्रुप ए की उपविजेता बनाम ग्रुप बी की उपविजेता15 सितंबरदांबुला, श्रीलंका
फाइनल17 सितंबरकोलंबो, श्रीलंका

फाइनल मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा

ग्रुप वर्ग में आपसी भिड़ंत के बाद दोनों ग्रुप की शीर्ष टीम को सुपर-4 राउंड में जगह मिलेगी। शीर्ष चार टीमों के बीच क्वालीफायर मैच होंगे। जिसके बाद क्वालीफाइ करने वाली टीम फाइनल में जगह बना लेंगी। फाइनल मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। एशिया कप 2023 में दो ग्रुप रखे गए हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप ए की टीमे हैं। वहीं बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें ग्रुप बी का हिस्सा हैं। वहीं ग्रुप स्टेज गेम के बाद सुपर-4 टीमें के मुकाबले होंगे। वहीं इस दौरान जो टॉप-2 में खत्म करेंगा, वो टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।