Asian Games 2023: एशियाई गेम्स में ऐसी होगी टीम इंडिया की जर्सी। एशियाई गेम्स 2023 का आयोजन 19 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांगझोऊ शहर में होगा।
भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है:-
इस बार एशियाई गेम्स में क्रिकेट भी होने जा रहा है, जिसके लिए भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है।
ये भी पढ़े: भारत vs पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली को गिफ्ट में मिला चांदी का बैट
भारतीय पुरुष क्रिकेट 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की जर्सी का पहला लुक सामने आया है।
ऋतुराज की कप्तानी में 15 प्लेयर्स स्क्वॉड:-
एशिया गेम्स में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष टीम के स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है। ऋतुराज की कप्तानी में 15 प्लेयर्स स्क्वॉड में चुने गए हैं जबकि 5 प्लेयर्स स्टैंड बाय लिस्ट में हैं।
Asian game 2023 में टीम इंडिया की जर्सी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जर्सी डार्क नीले रंग की है, जिसमें बाजू आसमानी रंग की है और सामने की तरफ इंडिया लिखा हुआ है।
पुरुष क्रिकेट से पहले एशियाई गेम्स में महिला क्रिकेट होगा, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी और फाइनल 26 सितंबर को खेला जाएगा।
एशियाई गेम्स क्रिकेट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:-
- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), 2. यशस्वी जायसवाल, 3. राहुल त्रिपाठी, 4. तिलक वर्मा, 5. रिंकू सिंह, 6. जितेश शर्मा, 7. वाशिंगटन सुंदर, 8. शाहबाज अहमद, 9. रवि बिश्नोई, 10. आवेश खान, 11. अर्शदीप सिंह, 12. मुकेश कुमार, 13. शिवम् मावी, 14. शिवम् दुबे, 15. प्रभसिमरण सिंह (विकेट कीपर)।
ये भी पढ़े: David Warner ने Sachin Tendulkar को पछाड़कर यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया
स्टैंडबाय प्लेयर्स: 1. साईं किशोर, 2. वेंकटेश अय्यर, 3. दीपक हूडा, 4. साईं सुदर्शन, 5. यश ठाकुर।