Asian Games 2023 में भारत की कमान संभालेंगे Shikhar Dhawan. और VVS Laxman होंगे कोच. इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज शिखर को अब बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
एशियन गेम्स में पुरुष और महिला क्रिकेट टीम इसमें हिस्सा लेंगी:-
बीसीसीआई ने बताया की धवन आगामी एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।
यह भी पढ़े: RR देगा जोस बटलर को करोड़ों का ऑफर जबकि उन्हें छोड़ना होगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट
एशियाई गेम 2023 चीन की मेजबानी में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। वहीं एशियन गेम्स को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही बता दिया था की कि पुरुष और महिला क्रिकेट टीम इसमें हिस्सा लेंगी।
इस बार भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेले जाएंगे। ऐसे में भारत के प्रमुख खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे।
इस वजह से बीसीसीआई ने भारत बी टीम को एशियन गेम्स 2023 में भेजने का फैसला किया है। जबकि महिला क्रिकेट की प्रमुख टीम एशियाई गेम्स के लिए जाएगी। वहीं इस दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का कोच बनाया जा सकता है।
ऐसा है शिखर धवन का टी20 करियर:-
भले ही इंटरनेशनल टीम से शिखर धवन बाहर चल रहे हों, लेकिन इस बल्लेबाज को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है।
वहीं धवन ने अपना अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
अभी तक धवन ने 68 टी20 मुकाबलों में 27.92 के औसत से 1759 रन जड़े हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 अर्धशतक भी निकले हैं।
आईपीएल 2023 में बनाए रन:-
हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2023 में शिखर धवन ने पंजाब किंग्स टीम की कमान संभाली। इस दौरान धवन की तरफ से शानदार बल्लेबाजी का नजारा भी देखने को मिला।
यह भी पढ़े: भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच की रेस में ये तीन दिग्गज
जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की स्टार बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में वापसी करेगा। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए धवन को टीम में नहीं चुना गया।