Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और मलेशिया महिला क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार को एशियन गेम्स 2023 में खेला गया क्वॉर्टर फाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। लेकिन भारतीय टीम बेहतर रैंकिंग की वजह से सेमीफाइनल में पहुंच गई। हालांकि इस मैच में भारतीय महिला टीम की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया।
यह भी पढ़े : एमएस धोनी ने जमकर मनाया गणेश चतुर्थी का जश्न
19 वर्षीय खिलाड़ी एशियाई खेलों में अर्धशतक बनाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं, उन्होंने 39 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। शेफाली ने मुकाबले में यह मुकाम 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर हासिल किया। उन्होंने मलेशिया टीम की किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। इससे पहले भी शेफाली ने टीम इंडिया के लिए कई ताबड़तोड़ पारी खेली हैं।
खराब मौसम की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ था। मलेशिया ने मैच से पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में दो विकेट होकर 173 रन जड़ डाले। कप्तान स्मृति मंधाना ने 16 गेंदों में 5 चौके की मदद से 27 रनों की शानदार पारी खेली।
यह भी पढ़े : बाबर आजम के साथ विवाद की चर्चाओं पर शाहीन अफरीदी ने लगाया विराम
जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 गेंदों में 6 चौकी की मदद से 47* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 7 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 21* रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में मलेशिया महिला टीम सिर्फ दो गेंदें ही बल्लेबाजी कर पाई जिसके बाद बारिश ने फिर आकर मुकाबले में खलल डाली। शेफाली वर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी से कई लोग काफी खुश है।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…