AUS vs PAK टेस्ट मैच 2023: पहली बार अंपायर की वजह से रुका था खेल, लिफ्ट बना कारण। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत आमने-सामने है।
Prestigious सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन मैदान में एक अजीबोगरीब हादसा देखने को मिला।
ये भी पढ़े: Most Balls Bowled in Test: टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बॉल फेंकने वाले टॉप-6 बॉलर
खिलाड़ियों के ग्राउंड में उपस्थित होने के बावजूद खेल करीब 5 मिनट के लिए रुका रहा, फैंस समझ नहीं पा रहे थे आखिरकार मैदान में सभी खिलाड़ी उपस्थित हैं। इसके बावजूद मैच को क्यों नहीं शुरू किया जा रहा है।
अब इसका कारण निकलकर समाने आया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ अपनी जगह से गायब नजर आए। जब तक वह अपनी शीट से गायब थे तब तक खेल को भी रोकना पड़ा।
अब आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि आखिरकार बीच मैच से इलिंगवर्थ कहां गायब हो गए, जिसकी वजह से खेल को ही रोकना पड़ गया।
तो इस हादसे के बाद कॉमेंटेटर ने खुलासा करते हुए बताया कि वह लंच के बाद जब अपने रूम में आ रहे थे, तब वह लिफ्ट में फंस गए थे। यही वजह है कि तीसरे दिन का खेल लंच के बाद कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।
बात करें मैच के बारे में तो मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में मेहमान टीम को 264 रन पर ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं।
ये भी पढ़े: India vs South Africa टेस्ट सीरीज में इन 5 गेंदबाजों का है भौकाल
टीम के लिए Middle-Order के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श 82 गेंद में नौ चौके की मदद से 61 और स्टीव स्मिथ 86 गेंद में 26 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। खबर लिखे तक ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 167 रन की बढ़त हासिल हुई है।
You will get CS vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs THU Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs DBR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get NZ vs SL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SYL vs RAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HUR vs STR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…