ICC ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज़ शतक लगाया। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड (AUS vs NED) के बीच खेला गया है।
मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 का सबसे तेज शतक जड़ा:-
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने वर्ल्ड कप 2023 का सबसे तेज शतक जड़ा।
इस दौरान उन्होंने 40 गेंदों की मदद लेते हुए यह शतक जड़ा। वहीं मैक्सवेल से पहले एडन मार्क्रम ने 49 गेंदों में शतक जड़ा था।
मैक्सवेल से पहले वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में 49 गेंदों में शतक जड़ा था।
ओ’ब्रायन ने साल 2011 के विश्व कप में 50 गेंदों में शतक जमाया था:-
जबकि मार्कराम से पहले केविन ओ’ब्रायन ने साल 2011 के विश्व कप में 50 गेंदों में लगातार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था।
वहीं अगर वनडे में गेंदों का सामना करते हुए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वह एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 31 गेंदों में शतक जड़ा था।
जबकि दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में कोरी एंडरसन का नाम record है, उन्होंने साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़ा था।
इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व स्टार शाहिद अफरीदी का नाम Record:-
तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का नाम record है। अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले में 37 गेंदों में शतक जड़ा था।
वहीं चौथे नंबर पर वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल आ गए हैं। जिन्होंने वनडे कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में शतक ठोका है।
मैक्सवेल ने शानदार शतक के बाद कहा- मैं बस खुद को एक अच्छा मंच देने की कोशिश कर रहा था। टूर्नामेंट में आखिरकार कुछ लय हासिल करना अच्छा लगा।
ये भी पढ़े: AUS vs NED: वर्ल्ड कप में Mitchell Starc ने की Lasith Malinga के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
यह Awesome Self-confidence बढ़ाने वाला है। जब आप लगातार रन नहीं बना रहे हों तो कुछ Doubt घर कर जाते हैं। उम्मीद है कि मैं इससे आगे बढ़ सकूंगा।”