ICC ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के ऊपर मंडराया काला साया, दक्षिण अफ्रीका को बिना खेले मिलेगा फाइनल का टिकट! वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला 16 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम के ऊपर सेमी फाइनल से बाहर होने का खतरा:-
इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी वह पहले सेमी मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी, लेकिन मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम के ऊपर सेमी फाइनल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
ये भी पढ़े: ‘रज्जाक को कहूंगा माफी मांगे’ अब्दुल रज्जाक की ऐश्वर्या राय पर Comment पर शाहिद अफरीदी ने दी Reaction
दरअसल, Weather Department के अनुसार कोलकाता में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश की Strong Possibility है। नियम के मुताबिक बारिश की वजह से अगर यह मैच संपन्न नहीं हो पाता है तो अफ्रीकी टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम को बाहर का रुख करना पड़ेगा।
दोनों टीमों को कम से कम 20 ओवर खेलने बेहद जरुरी:-
वर्ल्ड कप 2023 के नियम के मुताबिक मैच का परिणाम निकालने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 20 ओवर खेलने बेहद जरुरी हैं। ऐसे में अगर बारिश आती है और मैच रद्द होता है तो यह अफ्रीकी टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा।
लीग चरण में दूसरे स्थान पर थी अफ्रीका:–
लीग चरण में भारतीय टीम 18 अंकों के साथ Point-Table में टॉप पर रही थी। वहीं अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने क्रमशः 14-14 अंक अंक प्राप्त किए थे, लेकिन रन रेट के मामले में अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे रही।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के बाबर आजम को मिला पूर्व भारतीय कप्तान का साथ
यही वजह है कि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो इसका फायदा अफ्रीका को होगा। 10 अंकों के साथ सेमी फाइनल की चौथी टीम न्यूजीलैंड बनी है।