ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड: पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 172 रनों से हराकर 2 मैच की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। कंगारुओं ने मेजबानों के सामने जीत के लिए 369 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के आगे कीवी टीम 196 रनों पर ही सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को घर में घुसकर 8 साल बाद रौंदा है, इससे पहले उन्हें न्यूजीलैंड की सरजमीं पर आखिरी जीत 2016 में मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो कैमरून ग्रीन रहे जिन्होंने इस मुश्किल पिच पर 174 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 10वें विकेट के लिए जोश हेजल वुड के साथ 116 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की थी। ग्रीन को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
ये भी पढ़े :- गौतम गंभीर से जुड़े क्रिकेट करियर के 3 बड़े झगड़े
वहीं गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन चमके, जिन्होंने पूरे मैच में 10 विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्हें 4 सफलताएं मिली तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 6 कीवी बल्लेबाजों का शिकार किया।
पिछले 2 दशक में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें कंगारुओं की यह 17वीं जीत है। ऑस्ट्रेलिया इस दौरान मात्र एक ही टेस्ट कीवी टीम से हारा है।
वेलिंगटन टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड 75 प्रतिशत अंकों के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बना हुआ था, वहीं भारत 64.58 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर था। वही अब न्यूजीलैंड के खाते में इस हार के बाद 60 प्रतिशत अंक ही रह गए हैं, ऐसे में भारत ने नंबर-1 की पोजिशन हासिल कर ली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस जीत के बाद 59.09 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बना हुआ है।
ये भी पढ़े :- 48 साल की उम्र में तीसरी बार पिता बने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…