बाबर आजम: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तानी टीम भारत पहुंच चुकी है। पाकिस्तान पूरे सात साल बाद भारत के दौरे पर होगा। इस दौरान हैदराबाद में पहुंची पाकस्तानी टीम का भारत में भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक पाकिस्तानी खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए भारतीय क्रिकेट फैंस की भीड़ दिखाई दिया। वहीं, खिलाड़ियों का होटल में भी भारतीय परंपरागत स्वागत हुआ। इसे देख पाकिस्तान के खिलाड़ी पूरी तरह से अभिभूत हो गए।
भारत में इस तरह का स्वागत मिलने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बेहद आश्चर्य हुआ है। जिसके बाद कई खिलाड़ियों और खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट किया है। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर इस स्वागत के लिए भारत का धन्यवाद दिया।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सहित मोहम्मद रिजवान, इफ्ताखार अहमद और हसन अली ने अपने सोलश मीडिया अकाउंट से भारतीय क्रिकेट फैंस का स्वागत के लिए धन्यवाद किया। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर टीम के एयरपोर्ट से लेकर होटल तक के स्वागत का एक वीडियो शेयर है।
कप्तान बाबर आजम ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि “यहां हैदराबाद में मिले प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं।” इसके अलावा इफ्तखार अहमद ने भी एक्स पर ट्विट किया है। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “यहां के लोगों का अद्भुत स्वागत। सब कुछ बहुत सहज था। अगले 1.5 महीनों की ओर देख रहा हूं।”
वर्ल्ड कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। उससे पहले पाकिस्तानी टीम यहां हैदराबाद में काफी दिन रुकेगी। पहले यहां, पाकिस्तान को दो अभ्यास मैच खेलने हैं। पहला अभ्यास मैच 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के साथ और दूसरा मैच 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच से करेगा। यह मैच भी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.
You will get RR vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs MUL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PES vs QUE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs GT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…