पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड: बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए Captain को लेकर भी कही ये बात। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अब बड़ा कदम उठा लिया है।

सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया:-

लगातार ऐसी अटकलें थीं कि बाबर आजम टीम की कप्तानी छोड़ देंगे या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोई बड़ा फैसला लेगा। अब बुधवार, 15 नवंबर को पाकिस्तानी क्रिकेटर ने एक्स पर एक Letter Post किया और सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने साथ ही साथ अपनी कप्तानी के दौरान टीम को नंबर 1 वनडे टीम बनाने का भी जिक्र किया।

ये भी पढ़े: PCB ने Shan Masood को टेस्ट कप्तान नियुक्त किया, Shaheen Afridi बने T20Is के कप्तान

बाबर आजम ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए Letter शेयर किया और उसमें लिखा,’मुझे याद है जब 2019 में मुझे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। इन चार सालों में कई उतार-चढ़ाव आए हैं।

बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए Captain को लेकर भी कही ये बात

लेकिन हर वक्त मेरा एक ही लक्ष्य था कि पाकिस्तान के सम्मान को कभी क्रिकेट जगत में नुकसान ना हो। White बॉल फॉर्मेट में नंबर एक टीम बनना सभी कोच, प्लेयर्स और टीम स्टाफ के Hard work का फल था। मैं सभी फैंस का भी उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद अदा करता हूं।’

मैं हमेशा एक प्लेयर के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ रहूंगा:-

उन्होंने आगे लिखा कि,’आज मैं सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान करता हूं। यह फैसला मेरे लिए आसान नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि यह Decision लेने का यह सही वक्त है। मैं हमेशा एक प्लेयर के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ रहूंगा। साथ ही नए कप्तान के साथ अपना Experience भी शेयर करता रहूंगा।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मैं इस जिम्मेदारी को देने के लिए धन्यवाद अदा करना चाहता हूं।’ आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 में पांचवें स्थान पर रही। टीम ने 9 लीग मैच में से 5 मैच गंवाए ।

बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए Captain को लेकर भी कही ये बात

आजम पाकिस्तान के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे:-

विश्व कप 2023 में बाबर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और नौ मैचों में उनके बल्ले से 40 की औसत से केवल 320 रन ही निकले। हालांकि, वह पाकिस्तान के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए Captain को लेकर भी कही ये बात

ये भी पढ़े: IND vs NZ सेमीफाइनल: वानखेड़े पिच पर विवाद होने के बाद बीसीसीआई का पलटवार

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में कुल खेले नौ में से पांच मैच गंवाए और केवल चार में ही उन्हें जीत मिली। आठ अंकों के साथ उन्होंने टूर्नामेंट की समाप्ति पांचवें स्थान पर रहते हुए की।