img

बाबर आजम ने कहा कोहली, रोहित और विलियमसन दुनिया में मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं’

Sangeeta Viswas
6 months ago

ICC ODI World Cup 2023: बाबर आजम ने कहा कोहली, रोहित और विलियमसन दुनिया में मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं। विश्व भर में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केन विलियमसन (Kane Williamson) का हर कोई दीवाना है। मैच के दौरान इन बल्लेबाजों की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है।

इनके फैन्स इनको मैदान पर खेलते देखना बेहद पसंद करते है:-

यही वजह है की इनके फैन्स इनको मैदान पर खेलते देखना बेहद पसंद करते है। इन सबके बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी दुनिया में अपने पसंदीदा बल्लेबाजों के रूप में कोहली, रोहित और विलियमसन का नाम लिया है।

ये भी पढ़े: बांग्लादेशी कप्तान शाकिब ने कहा है कि उनके और तमीम से हुए विवाद का टीम पर पड़ा असर

बाबर आजम ने कहा कोहली, रोहित और विलियमसन दुनिया में मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं’

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान के कप्तान ने कहा:-

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने कहा, “विराट कोहली, रोहित शर्मा और केन विलियमसन दुनिया में मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं। वे दुनिया के Top खिलाड़ी हैं। वे परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं, इसलिए वे सर्वश्रेष्ठ हैं। मैं उनकी Appreciation करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “विराट, रोहित और केन के बारे में मुझे सबसे अच्छी बात यह लगती है कि वे कैसे टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालते हैं और कठिन गेंदबाजी के खिलाफ रन बनाते हैं। मैं उनसे यही सीखने की कोशिश करता हूं।”

बाबर आजम ने कहा कोहली, रोहित और विलियमसन दुनिया में मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं’

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन:-

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की तरफ से अभी तक बहुत खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। बाबर की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने अभी तक टूर्नामेंट में 6 मुकाबले खेले हैं।

बाबर आजम ने कहा कोहली, रोहित और विलियमसन दुनिया में मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं’

ये भी पढ़े: रोहित शर्मा के लिए खास होगा भारत vs इंग्लैंड मैच

जिनमे टीम को दो में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पाकिस्तान के फैन्स को टीम से आगामी मुकाबलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Recent News