बाबर आजम इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 में पेशावर जल्मी की कप्तानी कर रहे है । पीएसएल मैच दौरान बाबर को कुछ दर्शकों ने जिम्बाबार बोलकर चिढ़ाया, जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का खून खौल उठा। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को पानी की बोतल मारने की धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि कई क्रिकेट फैंस बाबर को ट्रोल करने के लिए जिम्बाबर कहते हैं।
बाबर आज़म ने दी बोतल मारने की धमकी :-
वायरल वीडियो पेशावर जाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तांस मैच का है, जो 23 फरवरी को खेला गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर टेक्निकल स्टाफ के साथ साइड में बैठे हैं। तभी दर्शकों का एक ग्रुप जिम्बाबर-जिम्बाबर चिल्लाने लगता है। ऐसे में बाबर गुस्से में पीछे की ओर मुड़कर पानी की बोतल मारने की धमकी देते हैं। वह साथ ही हाथ से नजदीक आने का इशारा करते हैं। हालांकि, बाबर की धमकी का दर्शकों पर कुछ खास असर नहीं होता है और वो जिम्बाबर-जिम्बाबर बोलते रहते हैं।
ये भी पढ़े :- IPL 2024 से पहले चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज David Warner
बाबर को क्या कहा जाता है जिम्बाबार ?
बाबर ने 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और अब तक कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। उनकी तुलना विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों से होती है। हालांकि, बाबर पिछले दो-तीन सालों में पाकिस्तान के लिए कई अहम मैचों में फ्लॉप रहे और उनपर सवाल उठने शुरू हो गए।
ट्रोलर्स ने कहना शुरू कर दिया कि बाबर का बल्ला सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ ही तगड़ा बोलता है, जिससे उनका औसत बेहतर रहता है। इसी वजह से उन्हें जिम्बाबर कहकर चिढ़ाया जाने लगा। बता दें कि बाबर ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध सभी फॉर्मेट में 18 मैच खेले हैं और 57.75 की औसत से 693 रन जुटाए हैं।
ये भी पढ़े :-‘इसको तो हिंदी आती ही नहीं’ सरफराज खान ने शोएब बशीर के लिए मजे