ICC ODI World Cup 2023: बाहर जाते-जाते शाहीन अफरीदी ने भारत को दे दिया झटका। मोहम्मद शमी के लिए आई बुरी खबर। पाकिस्तान World Cup से बाहर हो गया है।
बीते दिन इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान का भारत के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने का सपना भी तार-तार हो गया है।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने गुस्से में रिजवान को जश्न मनाने से रोका
पाकिस्तान भले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है, लेकिन बाहर होते-होते पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को झटका दे दिया है।
शाहीन शाह अफरीदी ने मोहम्मद शमी को इस World Cup सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। शाहीन ने बीते दिन इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 2 विकेट चटकाए थे।
इसके साथ ही अब शाहीन के नाम World Cup के कुल 9 मैचों में 18 विकेट हो गए हैं। वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।
हालांकि अब पाकिस्तान World Cup से बाहर हो गया है, तो शाहीन का विकेट 18 ही रह जाएंगे। दूसरी ओर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम अभी तक 16 विकेट हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले शाहीन के पास भी 16 विकेट ही थे, लेकिन उन्होंने इंग्लिश के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर मोम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया है। शमी अब सबसे अधिक विकेट लेने की सूची में छठे स्थान पर पहुंच चुके हैं।
हालांकि गौर करने वाली बात है कि शमी के नाम सिर्फ 4 मैच में 16 विकेट है। शाहीन ने 9 मुकाबले खेलने के बाद 18 विकेट अपने नाम किए थे।
ये भी पढ़े: Sri Lanka का ‘Bad Luck’ नहीं छोड़ रही पीछा, अब Champions Trophy से भी हुई बाहर
ऐसे में उम्मीद लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद शमी नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान विकेट लेकर शाहीन को फिर से पीछे छोड़ देंगे।
You will get STR vs HEA Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HUR vs THU Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CTV vs AA Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DBR vs KHT Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get INW vs IRW Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get DSG vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…