ICC ODI World Cup 2023:“बहुत ही शर्मनाक” शाकिब अल हसन की अपील पर भड़के गौतम गंभीर। सोमवार को क्रिकेट जगत के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले में ऐसा हुआ जो इतिहास में पहले कभी नहीं देखने को मिला।
एक पक्ष शाकिब के साथ है तो अधिकतर उनके खिलाफ:-
International Cricket में टाइम आउट से आउट होने वाले एंजेलो मैथ्यूज पहले खिलाड़ी बने। शाकिब के अपील करने के फैसले को लेकर सोशल मीडिया भी दो Groups में बंटा नजर आया, एक पक्ष शाकिब के साथ है तो अधिकतर उनके खिलाफ।
यह भी पढ़े: क्या भुवनेश्वर कुमार को IND vs AUS टी20 सीरीज में मिलेगा मौका?
हालांकि शाकिब ने मैच के बाद कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता, ये बहस का Issue है लेकिन नियम है तो हमने इस पर आउट की अपील की।
गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर भी अपनी राय रखी:-
हर बात पर अपनी राय Clear रूप से रखने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और Present में कमेंटरी में नजर आने वाले गौतम गंभीर ने इस मुद्दे पर भी अपनी राय रखी।
गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जो आज दिल्ली में हुआ वो वाकई शर्मनाक है।” गंभीर ने एंजेलो मैथ्यूज के नाम को हैशटैग में लिखा।
इस दौरान शाकिब अल हसन ने देखा कि एंजेलो मैथ्यूज ने आईसीसी के नियम का उल्लंघन (Violation) कर दिया है। नियम के अनुसार आउट होने के बाद नए बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर क्रीज पर आकर बल्लेबाजी के लिए तैयार हो जाना चाहिए नहीं तो आउट दिया जा सकता है।
एंजेलो समय से पहले क्रीज पर आ तो गए थे:-
शाकिब ने अपील की तो पाया गया कि एंजेलो समय से पहले क्रीज पर आ तो गए थे लेकिन गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं हो सके थे।
अंपायर ने शाकिब अल हसन से कन्फर्म किया कि क्या वह इसे आउट चाहते हैं तो शाकिब ने कहा कि वह इसको लेकर सीरियस है। अंपायर ने इसे आउट करा दिया, और एंजेलो मैथ्यूज को बाहर जाना पड़ा।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने श्रीलंका से मिले 280 रनों के लक्ष्य को 53 गेंद बचे रहते हासिल कर लिया। नजमुल होसैन शान्तो ने 90 और शाकिब अल हसन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली, दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए Important 169 रनों की साझेदारी की थी।
यह भी पढ़े: ‘हां, कोहली स्वार्थी हैं’: वेंकटेश प्रसाद ने मोहम्मद हफीज सहित अन्य आलोचकों को दिया करारा जवाब
शाकिब ने 2 विकेट भी चटकाए थे, और उन्हें Player of the Match भी चुना गया। बांग्लादेश के लिए ये ऐतिहासिक जीत रही, ये बांग्लादेश टीम की वर्ल्ड कप में श्रीलंका पर पहली जीत है।