लॉर्ड्स (Lords Cricket Ground) पर एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच मैच शुरू होते ही ग्राउंड पर बवाल हो गया, कुछ प्रोटेस्टर्स ग्राउंड पर रंगों की पुड़ियां लेकर आए और उड़ाने लगे। ये सब देखकर फैंस भी हैरान थे और ग्राउंड पर मौजूद खिलाड़ी भी। जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) तो मैदान पर क्रिकेटर्स से डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर बन गए, वह प्रोटेस्टर को उठाकर मैदान से बाहर छोड़कर आए।
यह भी पढ़े : लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आए विराट कोहली, परिवार के साथ एक महीने की छुट्टी पर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच शुरू होने जा रहा था, डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुके थे। इसी बीच एक शोर की तरफ सभी का ध्यान गया, कुछ लोग भागते हुए पिच की तरफ आ रहे थे। वह हाथों में पन्नी लिए हुए थे, जिसमे ऑरेंज रंग था। वह रंग को उड़ाते हुए भाग रहे थे, वह पिच की तरफ आ रहे थे लेकिन वहां मौजूद प्लेयर्स ने उन्हें रोका।
ग्राउंड पर आए इन आयल प्रोटेस्टर्स की फोटो और वीडियो तो वायरल हो ही रही है। इनके साथ जॉनी बेयरस्टो की फोटो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है। बेयरस्टो ने एक प्रोटेस्टर्स को पूरी तरह अपने काबू में किया हुआ है, वह उसे उठाकर मैदान के बाहर छोड़कर आए। इसके आलावा अन्य प्रोटेस्टर्स को बेन स्टोक्स, डेविड वार्नर ने भी रोका।
यह भी पढ़े : वीरेंद्र सहवाग को लगता है भारत 2011 की तरह, विराट कोहली सीडब्ल्यूसी 23 जीतने के लिए सब कुछ देंगे
ये इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट है। इससे पहले खेले गए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। इंग्लैंड सीरीज में बराबरी करने के इरादे से इस मैच में खेल रहा है तो ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि जीत नहीं भी मिले तो टेस्ट ड्रा रहे। इससे ऑस्ट्रेलिया की बढ़त इस सीरीज में बनी रहेगी।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…