Shahid Afridi on India WC Final Loss: ‘ओवरकॉन्फिडेंस मरवा देता है’, भारत की वर्ल्ड कप हार पर शाहिद अफरीदी का कमेंट वायरल। लगातार 10 जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार गई।

दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद फाइनल में बिखर गई:-

टीम इंडिया खिताब जीतने की Strong Contender होने और पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद फाइनल में बिखर गई।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत की हार को लेकर कहा है कि ज्यादा ओवरकॉन्फिडेंस की वजह से ही टीम इंडिया हारी। उनका ये बयान सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

ये भी पढ़े: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलिया का सबसे Destructive बल्लेबाज

अफरीदी ने ये बयान फाइनल में भारतीय पारी के दौरान पाकिस्तानी चैनल समा टीवी (Samaa TV) पर दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए invitive किया।

भारत की वर्ल्ड कप हार पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का कमेंट वायरल

गिल के 4 रन बनाकर आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 47 रन की पारी खेली थी। लेकिन रोहित के आउट होने के तुरंत बाद श्रेयस अय्यर भी पैट कमिंस की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए।

टीम इंडिया को ओवरकॉन्फिडेंस ने मरवाया: अफरीदी

अय्यर के शॉट सेलेक्शन से नाखुश शाहिद अफरीदी ने भारत के बैटिंग परफॉर्मेंस को लेकर कहा,” जब आप कंटिन्यू गेम जीत रहे हों तो ओवरकॉन्फिडेंस भी ज्यादा हो जाता है। तो वो चीज आपको मरवा देती है।”

3 विकेट गिरने के बाद भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने 18.3 ओवरों में चौथे विकेट के लिए 67 रन की धीमी साझेदारी की।

इस बीच कोहली ने अपना अर्धशतक भी बनाया लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 240 रन पर सिमट गई।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 192 रन की दमदार साझेदारी की मदद से जीत का लक्ष्य 7 ओवर बाकी रहते ही केवल 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत की वर्ल्ड कप हार पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का कमेंट वायरल

अफरीदी ने की अहमदाबाद के दर्शकों की आलोचना:-

फाइनल के बाद उसी चैनल पर चर्चा के दौरान अफरीदी ने हेड के प्रयासों की Appreciate नहीं करने के लिए भारतीय दर्शकों पर नाराजगी जताई। हेड 137 रन बनाकर World Cup फाइनल में शतक बनाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने।

अफरीदी ने कहा,“मुझे लगता है कि हम सभी ने अपने करियर में कभी न कभी इसका अनुभव किया है। जब भी हम कोई चौका लगाते हैं या शतक बनाते हैं या विकेट लेते हैं, तो (भारतीय) दर्शकों की ओर से कभी कोई Feedback नहीं होती है। जब ट्रैविस हेड ने शतक बनाया तो दर्शकों में सन्नाटा छा गया। क्यों?

एक खेल-प्रेमी राष्ट्र हमेशा प्रत्येक एथलीट और उनके प्रयासों की Appreciate करता है, लेकिन भारतीय दर्शक, जो कि एक So-Called Educated दर्शक हैं, से ऐसा न होना Amazing था।

भारत की वर्ल्ड कप हार पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का कमेंट वायरल

ये भी पढ़े:  ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन को आया गुस्सा, ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद ट्रोलर्स पर साधा निशाना

यह इतना बड़ा शतक था कि कम से कम कुछ लोग खड़े होकर तालियां बजा सकते थे। और जिस तरह से टीम की बॉडी लैंग्वेज गिरती रही, दर्शक भी वही करती रही”