IND vs AUS ODI WC Semi-Final 2023: भारत की वर्ल्ड कप जीत के लिए महाकाल मंदिर में लगी अर्जी, कहीं हवन तो कहीं प्रार्थना।आज क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला, वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया आज खिताब के लिए भिड़ेंगी।
कई जगह टीम की जीत के लिए हवन पूजा की जा रही है:-
पूरा देश आज सिर्फ एक प्रार्थना करेगा कि भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना तीसरा खिताब जीते। उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में आज भस्म आरती में टीम की जीत के लिए प्रार्थन की गई। सिर्फ यहाँ नहीं पूरे देश में कई जगह टीम की जीत के लिए हवन पूजा की जा रही है।
ये भी पढ़े: IND vs AUS: World Cup 2023 final में भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बारे में आपको जो कुछ पता होना चाहिए
महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में भी आज टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना के साथ आरती की गई। सभी लोग हाथों में टीम इंडिया के पोस्टर्स लेकर पहुंचे थे।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सिंधिया घाट में भी टीम इंडिया की जीत के लिए आरती की गई। घाट के किनारे सभी फैंस हाथों में झंडा और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पोस्टर लिए खड़े आरती करते दिखें।
मैच से पहले इंडियन एयर फोर्स द्वारा एक एयर शो भी होगा:-
बता दें, फाइनल मुकाबले में कई वीआईपी गेस्ट भी शामिल होंगे। इसके अलावा बॉलीवुड सिंगर्स अपनी आवाज का जादू भी बिखेरेंगे। वहीं मैच से पहले इंडियन एयर फोर्स द्वारा एक एयर शो भी होगा।
वहीं मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस करके कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि अभी तक हमने कुछ भी तय नहीं किया है। सभी के पास फाइनल खेलने का मौका है।
हम पिच को कल रीड करेंगे और 12 से 13 खिलाड़ी हमारे लिए तैयार हैं। हमने अभी 11 तय नहीं किए हैं। मैं चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी रेडी रहें।’
20 साल बाद विश्व कप फाइनल में आमने-सामने दोनों टीमें:-
बात दें, इससे पहले दोनों टीमें साल 2003 के वनडे विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने हुई थी। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।
ये भी पढ़े: कौन है मिस्ट्री गर्ल? हर मौके पर श्रेयस अय्यर के रहती है साथ..कहीं डेट तो नहीं कर रहे बल्लेबाज
अब पूरे 20 साल बाद भारत के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। भारतीय टीम अभी तक दो बार वनडे विश्व कप के खिताब को अपने नाम कर चुकी है।