NED vs SA ODI WC 2023: भारतीय पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने नीदरलैंड के उलटफेर पर जमकर ले लिए मजे। नीदरलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप में एक बार फिर कमाल कर दिया है। वर्ल्ड कप के 15वें मुकाबले में नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को रौंद डाला।
टीम ने 38 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
ये भी पढ़े: नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर दिया भारत को तोहफा
टीम की इस जीत पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों से उसे बधाइयां मिल रही हैं। हालांकि पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने साउथ अफ्रीका के जमकर मजे ले लिए।
वसीम जाफर ने एक्स पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स शकीरा का फेमस सॉन्ग ‘वक्का, वक्का दिस टाइम फॉर अफ्रीका’ गाता हुआ नजर आ रहा है। जाफर ने इस वीडियो को कैप्शन दिया- हर वर्ल्ड कप में नीदरलैंड का प्रदर्शन।
दरअसल, इससे पहले नीदरलैंड 2007 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड और 2003 में नामिबिया को शिकस्त दे चुकी है।
ये पहली बार है जब नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे और आयरलैंड के अलावा किसी फुल मेंबर नेशन को शिकस्त दी है। नीदरलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से पहले जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया था।
इस मुकाबले की बात करें तो नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से Disrupted मैच में 43 ओवर में 245 रन ठोके।
इसमें कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के नाबाद 78 और निचले क्रम के बल्लेबाज रूलोफ वेन डेर मेरवे ने 29 और आर्यन दत्त ने 23 रन की शानदार पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 207 रन पर ढेर हो गई। इसमें लोगान वेन बीक के 3 विकेटों के साथ ही पॉल वेन मीकेरेन, रूलोफ वेन डेर मेरवे और बास डी लीड के 2-2 विकेट शामिल रहे।
साउथ अफ्रीका की ओर से सिर्फ डेविड मिलर ही 43 रनों की पारी खेल पाए। हालांकि इस बार वे मैच विनर नहीं बन सके और नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर कर दिया।
आईसीसी टूर्नामेंट में नीदरलैंड द्वारा किए गए बड़े उलटफेर करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2009 में इंग्लैंड को हराकर नीदरलैंड 4 विकेट से जीता था, टी-20 वर्ल्ड कप 2004 में इंग्लैंड को हराकर नीदरलैंड 45 रन से जीता।
ये भी पढ़े: World Cup 2023: पाकिस्तानी टीम में बीमारी ने बनाया अपना घर, जाने किस-किस को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी
जबकि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड 13 रन से से जीता, और वनडे वर्ल्ड कप 2023 को दक्षिण अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड 38 रन से जीता हैं।
You will get CSK vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the TL-W vs BD-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RCB vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the PK-W vs IR-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the WI-W vs SCO-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get GT vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…