यशस्वी जयसवाल का लगातार दूसरा दोहरा शतक, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के शानदार प्रदर्शन और रवींद्र जड़ेजा की आल राउंड स्किल्स के दम पर भारत इंग्लैंड के ऊपर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में कामियताब हुआ। जी हाँ, भारत ने इंग्लैंड को राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में 434 रनो से हराकर ऐतेहासिक जीत दर्ज की है और इसी के साथ भारत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
इस मैच में भारत और इंग्लैंड दोनों खेमे से शानदार प्रदर्शन देखने को मिले जिसके बदौलत इस मैच में कई अनोखे रिकॉर्ड बने। तो आईए एक – एक कर उन सभी के बारे में जानते है –
नंबर 1 :- 1934 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 562 रन की हार के बाद टेस्ट में इंग्लैंड की यह दूसरी सबसे बड़ी हार है जिसमें इंग्लैंड भारत से 434 रन के बड़े अंतर से मैच हारा है।
नंबर 2 :- पहले तीन मैचों में भारत द्वारा लगाए गए 48 छक्के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी श्रृंखला में किसी भी टीम द्वारा लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं
नंबर 3 :- यशस्वी जायसवाल द्वारा लगाए गए 12 छक्के टेस्ट की एक पारी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा संयुक्त रूप से लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। इससे पहले 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के वसीम अकरम ने भी 12 छक्के लगाए थे।
नंबर 4 :- विनोद कांबली और विराट कोहली के बाद यशस्वी जयसवाल लगातार दो टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज और कुल मिलाकर विश्व के 11वें बल्लेबाज बन गए। जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 209 रन बनाये तो वही तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 214 रन की पारी खेली है।
ये भी पढ़े :- IPL ने चुनी अपनी ‘आल टाइम ग्रेटेस्ट टीम’, MS Dhoni को बनाया कप्तान
नंबर 5:- यशस्वी जायसवाल ने अब अपने पहले तीन टेस्ट शतकों में से हर एक को 150+ स्कोर – 171, 209 और 214* में बदल दिया है। वह जावेद मियांदाद, एंड्रयू जोन्स, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, मैथ्यू सिंक्लेयर और ग्रीम स्मिथ के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर सातवें खिलाड़ी बन गए।
नंबर 6 :- 22 साल और 52 दिन की उम्र में टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दोहरा शतक बनाने वाले जायसवाल तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज़ हैं। मामले में नंबर एक पर 20 साल 315 दिन की उम्र के साथ जॉर्ज हेडली और दूसरे नंबर पर 21 साल 283 दिन की उम्र के साथ सुनील गावस्कर का नाम शामिल है।
नंबर 7 :- इस टेस्ट सीरीज में अब तक यशस्वी जायसवाल द्वारा बनाए गए 545 रन एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सौरव गांगुली द्वारा बनाये गए 534 रन अब इस मामले में दूसरे नंबर पर है। साथ ही जायसवाल सुनील गावस्कर के बाद 23 साल के होने से पहले एक श्रृंखला में 500+ रन बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
नंबर 8 :- सरफराज खान दिलावर हुसैन, सुनील गावस्कर और सुनील गावस्कर के बाद डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों परियो में 50+ स्कोर बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं ।
ये भी पढ़े :- IND vs ENG, 3rd Test: रोहित शर्मा ने अश्विन की फैमिली इमरजेंसी पर दिया बड़ा बयान