अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024: भारत की रविवार, 11 फरवरी को छठी आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने पर नजर होगी। उदय सहारन के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी। बता दे कि ये इस टूर्नामेंट में भारत ये लगातार पांचवां फाइनल खेलेगा।
आपको बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में तीसरी बार टकराएंगे और भारत ने पिछली दोनों टक्कर में कंगारुओं को धूल चटाई। कप्तान उदय सहारन के पिता संजीव सहारन ने भविष्यवाणी है कि भारत एक और ट्रॉफी जीतने जा रहा है। उदय फिलहाल टू्र्नामेंट में सबसे अधिक (389) रन बनाने वाले प्लेयर हैं। उन्हें करियर में शुरुआती ट्रेनिंग अपने पिता से ही मिली थी।
संजीव ने ANI से कहा,
”जैसा भारतीय टीम प्रदर्शन कर रही है और मैंने जो ऑस्ट्रेलिया के पिछले कुछ मैच देखें हैं, उसे मद्देनजर रखते हुए हम वर्ल्ड कप जीतेंगे। एक बार फिर भारत का ध्वज ऊंचा लहराएगा।”
संजीव से पूछा गया कि एक पिता और कोच के रूप में आपने उदय को क्या रणनीति बताई है? इसके जवाब में उन्होंने कहा,
”सही बात तो यह है कि उदय इतना परिपक्व हो गया है कि मुझे उसे बताने की जरूरत नहीं होती। सबसे बड़ी बात, उसके साथ जो कोच बैठे हैं, वो इतने शानदार हैं कि उन्होंने पहले से ही रणनीति बना रखी होगी। हमारी टीम बहुत स्ट्रांग है और मैं आश्वस्त हूं कि हम ट्रॉफी जीतने जा रहे हैं।”
ये भी पढ़े :- बाबर आज़म और शाहीन शाह अफरीदी से नाखुश है PCB, होंगे नियमो में बदलाव
संजीव से इसके अलावा सवाल किया गया कि अगर भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टॉस जीतता है तो उसे पहले बैटिंग करनी चाहिए या फिर बॉलिंग? इसपर उदय के पिता ने कहा,
”मेरे हिसाब से टीम इंडिया इस वक्त जिस तरह से खेल रही है, वो बैटिंग करे या बॉलिंग, दोनों ही स्थिति में उसका पलड़ा भारी है। भारत के पास आठवें नंबर तक बल्लेबाजी है। गेंदबाजी में सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी और नमन तिवारी हैं, जो अच्छे बॉलर हैं। पिछला परफॉर्मेंस मनोबल बढ़ा रहा है। उदय जुझारू खिलाड़ी है और उसके सभी टीममेट्स फॉर्म में चल रहे हैं।”
ये भी पढ़े :- भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का फोन घर से हुआ चोरी, हो सकता है भरी नुकसान
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…