बांग्लादेश के हेड कोच ने उड़ाई BPL की धज्जियां: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) का इन दिनों 10वां सीजन खेला जा रहा है। BPL 2024 की शुरुआत 19 जनवरी को हुई और फाइनल 1 मार्च को होगा। इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने BPL की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि वह कभी-कभी BPL देखते हुए टीवी बंद कर देते हैं। साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से भी गुहार लगाई।
चंडिका हथुरुसिंघा ने ESPNcricinfo से कहा :-
55 वर्षीय चंडिका हथुरुसिंघा ने ESPNcricinfo से कहा, ”हमारे (बांग्लादेश) पास प्रॉपर T20 टूर्नामेंट नहीं है। ये बात बहुत अजीब लगती है। जब मैं BPL देख रहा होता हूं तो कभी-कभी टीवी बंद कर देता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, ”मुझे मौजूदा व्यवस्था से बड़ी दिक्कत है। ICC को इसमें कदम उठाने की जरूरत है और इस मामले में कुछ नियम होने चाहिए। एक खिलाड़ी एक टूर्नामेंट खेल रहा है और फिर वह दूसरा टूर्नामेंट खेल रहा होता है। यह एक सर्कस के जैसा है। खिलाड़ी अवसरों के बारे में बात करेंगे लेकिन यह सही नहीं है। इस तरह लोगों की दिलचस्पी खत्म हो जाएगी और मेरी दिलचस्पी खत्म हो चुकी है।”
ये भी पढ़े :- T20 World Cup 2024 में ऋषभ पंत या ध्रुव जुरेल किसको मिलेगा मौका?
BPL में अहम भूमिका बांग्लादेशी खिलाड़ियों को दी जानी चाहिए :-
कोच ने कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को BPL में अहम भूमिका दी जानी चाहिए। हथुरुसिंघा ने कहा, “हमें एक टूर्नामेंट की जरूरत है जहां हमारे खिलाड़ी टॉप तीन में बल्लेबाजी जैसे काम कर सकें…बांग्लादेश के गेंदबाज डेथ ओवरों में गेंदबाजी करें। हम ये बातें कहां से सीखेंगे? हमारे पास केवल एक टूर्नामेंट है।”
हथुरुसिंघा ने सलाह दी कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को BPL से पहले सिर्फ स्थानीय खिलाड़ियों के लिए एक अलग टूर्नामेंट होना चाहिए ताकि अधिक T20 अनुभव मिल सके। उन्होंने कहा, “मेरा सुझाव है कि हमारे पास BPL से पहले एक और टूर्नामेंट हो। फ्रेंचाइजी वही करती हैं जो वे चाहती हैं, फिर आप कैसे उम्मीद करते हैं कि बांग्लादेश की टीम अन्य टीमों से आगे रहेगी? “
ये भी पढ़े :- RCB फैंस ने कोहली के बेटे अकाय का WPL 2024 मैच के दौरान किया स्वागत