img

सीएसके बनाम जीटी 2024: 42 साल के MS Dhoni ने डाइव लगाकर पकड़ा था हैरतअंगेज कैच

Sangeeta Viswas
1 month ago

सीएसके बनाम जीटी 2024: 42 साल के MS Dhoni ने डाइव लगाकर पकड़ा था हैरतअंगेज कैच। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

महेन्द्र सिंह धोनी ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा था:-

सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों के बड़े अतंर से हराया. वहीं, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऑलराउंडर डेरिल मिचेल आठवां ओवर करने आए.

ये भी पढ़े अजीब इम्पैक्ट प्लेयर रूल, BCCI के अनोखे नियम पर उठने लगे सवाल

गुजरात टाइटंस के लिए विजय शंकर स्ट्राइक पर थे. विजय शंकर के बल्ले से लगने के बाद गेंद माही से काफी दूर जा रही थी, लेकिन कैप्टन कूल ने हार नहीं मानी. पूर्व भारतीय कप्तान ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपक लिया.

सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का कैच हुआ वायरल:-

अब सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का कैच तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का कहना है कि उम्र महज नंबर है.

चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज:-

वहीं, अब चेन्नई सुपर किंग्स के 2 मैचों में लगातार 2 जीत के साथ 4 प्वॉइंट्स हैं. इस तरह सीएसके प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया था.

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋतुराज गायकवाड़ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रनों का स्कोर बनाया.

ये भी पढ़े सूर्यकुमार यादव का आईपीएल 2024 में खेलना संदिग्ध, मुंबई इंडियंस के लिए चिंता!

जिसके जवाब में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 143 रन ही बना सकी. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी जीत मिली.

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here

Recent News