img

दीपक का 31वां जन्मदिन: आपस में भिड़े CSK के दीपक चाहर और शिवम दूबे

Sangeeta Viswas
1 year ago

दीपक का 31वां जन्मदिन: आपस में भिड़े CSK के दीपक चाहर और शिवम दूबे। दुनिया की सबसे अमीर और बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने 16वें सीजन में खिताब को अपने नाम किया है।

चाहर आज 7 अगस्त 2023 को अपना 31वां जन्मदिन भी मना रहे है:-

वहीं सीएसके के स्टार पेसर दीपक चाहर आज 7 अगस्त 2023 को अपना 31वां जन्मदिन भी मना रहे है।

ये भी पढ़े: दूसरे मैच में हार के बाद हार्दिक पांड्या के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

वहीं इससे पहले दीपक और अपनी आईपीएल टीम के साथ शिवम दूबे से भिड़ गए हैं और दोनों ने ही एक दूसरे को चैलेंज कर दिया है। हालांकि इसके बाद फैंस सोच रहे हैं कि क्या सीएसके खेमे में फूट पड़ गई है।

दीपक का 31वां जन्मदिन: आपस में भिड़े CSK के दीपक चाहर और शिवम दूबे

सीएसके स्टार ऑलराउंडर शिवम दूबे ने अपनी सीएसके की ऑलटाइम इलेवन चुनी है। हालांकि उन्होंने चार विदेशियों के साथ अपना नाम भी रखा है।

इसके बाद ही दीपक चाहर ने शिवम दूबे को चैलेंज किया है। वहीं सीएसके ने दूबे की अपनी प्लेइंग इलेवन की एक वीडियो शेयर की है।

दूबे को एक ओवर के खेल का चैलेंज कर दिया:-

हालांकि चाहर ने अपना नाम नहीं देखें जाने पर दूवे को एक ओवर के खेल का चैलेंज कर दिया है।

दीपक का 31वां जन्मदिन: आपस में भिड़े CSK के दीपक चाहर और शिवम दूबे

दूबे की प्लेइंग इलेवन पर दीपक ने कहा कि “अगर अगले साल तू बतौर गेंदबाज खेलेगा, तो हम कहां जाएंगे और हां, अगले साल सबसे पहले एक तेरा और मेरा एक ओवर का मैच होगा।

एक ओवर तू मुझे डालना और एक ओवर मैं तुझे डालूंगा। देखते हैं कि दोनों में से कौन जीतता है और किसकी इलेवन में जगह बनती है”।

वहीं चाहर के जवाब में दूबे ने कहा कि “तेरे लिए मैंने अभी जगह छोड़ दी है, क्या तू तब की बात कर रहा है?” इसके बाद फिर चाहर ने कहा “नहीं, मुझे मैच चाहिए, न की जगह। वहीं फिऱ दूबे ने हस्ते हुए कहा कि चल जैसा तू बोले”।

दीपक का 31वां जन्मदिन: आपस में भिड़े CSK के दीपक चाहर और शिवम दूबे

ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श दक्षिण अफ़्रीका में ऑस्ट्रेलियाई T20I टीम का नेतृत्व करेंगे

शिवम दूबे की ऑलटाइम सीएसके की प्लेइंग इलेवन:-

  1. मैथ्यू हैडन, 2. माइकल हसी, 3. सुरेश रैना, 4. अंबाती रायडू, 5. एमएस धोनी (कप्तान), 6. रवींद्र जडेजा, 7. एलबी मॉर्केल, 8. ड्वेन ब्रावो, 9. हरभजन सिंह, 10. एल बालाजी, 11. शिवम दूबे।