इशान किशन, दलीप ट्रॉफी: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने दलीप ट्रॉफी खेलने से इनकार कर दिया है. ईशान किशन को ईस्ट जोन ने ऑफर भेजा था। हालांकि, इशान किशन ने इस ऑफर को क्यों ठुकराया, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

बता दें कि ईशान किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.

भारत के वेस्टइंडीज दौरे से पहले दलीप ट्रॉफी का आयोजन :-

गौरतलब है कि दलीप ट्रॉफी का आयोजन वेस्टइंडीज के भारत दौरे से पहले किया गया है. वेस्टइंडीज 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इससे पहले बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का आयोजन कर चुका है. इसके लिए टीमों की घोषणा की जा रही है। बुधवार को ईस्ट जोन ने टीम की घोषणा की।

Duleep Trophy 2023: Ishaan Kishan refuses to play Duleep Trophy for this reason

ईशान के मना करने पर रिद्धिमान से किया गया संपर्क :-

पीटीआई से बात करते हुए, पूर्वी क्षेत्र चयन समिति के एक सदस्य ने कहा, “वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की टीम में थे। हमने जोनल चयन समिति के संयोजक देबाशीष चक्रवर्ती से पूछा कि क्या हम किशन का चयन कर सकते हैं। ईशान से फोन पर संपर्क किया और वापस आया और हमें बताया कि वह दलीप ट्रॉफी में खेलने में दिलचस्पी नहीं रखते है। हमें यह नहीं बताया गया कि वह चोटिल है या किसी अन्य कारण से। बस इतना है कि वह खेलना नहीं चाहते है।”

Read Also : कॉनवे ने किया खुलासा: आईपीएल में क्रिकेट के आलावा स्नूकर काफी खेलते थे एमएस धोनी

अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे टीम की अगुवाई :-

ईशान किशन के मना करने के बाद त्रिपुरा के चयनकर्ता जयंत डे ने भी रिद्धिमान साहा से संपर्क किया। रिद्धिमान साहा ने यह कहते हुए मना कर दिया कि दलीप ट्रॉफी युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए है और वह किसी युवा का मौका नहीं छीनना चाहते। इसी के चलते अभिषेक पोरेल को टीम में शामिल किया गया है।

Follow us on Google News – Click here

Watch our News on YouTube – Click Here