ENG vs AUS एशेज 2023: तालियों की गड़गड़ाहट के साथ Nathan Lyon का लॉर्ड्स में हुआ सम्मान। लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है।
वहीं मैच के चौथे दिन मैदान पर कुछ अलग नजारा देखने को मिला। इस दौरान चोटिल नाथन लियोन (Nathan Lyon Injury) मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए तो स्टैंड पर मौजूद दर्शक उनके सम्मान में खड़े हो गए और तालियों से उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़े: क्रिकेट में भेदभाव पर कप्तान हीथर नाइट ने दिया बड़ा बयान
हालांकि, लियोन ने महज 4 रन बना पाए और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को अपना कैच थमा बैठे।
https://twitter.com/englandcricket/status/1675155863089348609
वहीं इस दौरान का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा, ”निष्पक्ष खेल नाथन लियोन।”
इस वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही लियोन मैदान में एट्री की वैसे ही सभी दर्शक खड़े हुए और तालियां बजाने लगे।
कंगारू खिलाड़ी दूसरे दिन पिंडली में गंभीर चोट लगने से शुक्रवार को टेस्ट मैच से बाहर हो गए, लेकिन अनुभवी स्पिनर ने बढ़त बढ़ाने के लिए क्रीज पर वापसी की।
https://twitter.com/englandcricket/status/1675163883512758275
इससे पहले उन्हें बैसाखी के सहारे क्रिकेट मैदान में आते हुए देखा गया था। जिसके बाद उनकी ये तस्वीर खूब वायरल हुई।
हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में उनकी चोट की गंभीरता की पुष्टि की और उन्हें मौजूदा टेस्ट से बाहर कर दिया। लेकिन, उन्होंने शेष सीरीज के लिए बाहर रहने से मना कर दिया था।
इस बीच, घरेलू टीम के लिए 371 रन का लक्ष्य निर्धारित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में मजबूत स्थिति बना ली है।
यह भी पढ़े: बीसीसीआई ने World Cup 2023 के लिए सभी स्टेडियम को मिलेंगे 50-50 करोड़ रूपये
पहली पारी में 91 रन की बढ़त लेने के बाद मेहमान टीम दूसरी पारी में 279 रन पर आउट हो गई और उसे 370 रन की अच्छी बढ़त मिल गई।
You will get NZ vs SL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs SYL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RAN vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CTV vs OV Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CM-W vs OS-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SCO vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…