img

ENG vs BAN: वनडे में सिर्फ 23 इनिंग में डेविड मलान का छठा वनडे शतक, छोड़ा बाबर आजम को पीछे

Sarita Dey
11 months ago

Daid Malan Fastest to six ODI hundreds: इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के हिमाचल क्रिकेट हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 7वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

यह भी पढ़े : World Cup 2023: Ben Stokes पर जोस बटलर ने दिया चिंताजनक बयान

बेयरस्टो और डेविड मलान ने इस मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत की

इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने इस मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत दिलाई है और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. जॉनी बेयरस्टो अर्द्धशतक लगाने के बाद आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए जो रुट ने डेविड मलान के साथ मिलकर टीम के रनों की गति को आगे बढ़ाया. डेविड मलान और जो रुट के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. इस दौरान मलान ने अपना शतक भी पूरा किया.

डेविड मलान का आईसीसी वनडे विश्व कप में यह पहला शतक है

David Malan Fastest to six ODI hundreds:

डेविड मलान काआईसीसी वनडे विश्व कप में यह पहला शतक है. हालांकि, यह वनडे में उनका 6वां शतक है. वहीं मलान ने इस शतक के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. मलान वनडे में सबसे कम पारियों में 6 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मलान ने 23 पारियों में यह आंकड़ा पार किया है. उन्होंने इस दौरान बाबर आजम, इमाम-उल-हक जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है.

सबसे तेज 6th वनडे शतक

  • 23 – डेविड मालन
  • 27-इमाम-उल-हक
  • 29- उपुल थरंगा
  • 32- बाबर आजम
  • 34- हाशिम अमला

यह भी पढ़े : IND vs AUS: लाइव मैच के दौरान अवैध तरीके से मैदान पर घुसने के लिए बदनाम जार्वो, कोहली ने अपने अंदाज में लगाई क्लास

डेविड मलान 140 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के जड़े . मलान अपनी इस पारी के दम पर विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.

मलान का यह वनडे में इस साल चौथा शतक है

डेविड मलान का यह वनडे में इस साल चौथा शतक है. डेविड गॉवर और जॉनी बेयरस्टो के बाद डेविड मलान इंग्लैंड के लिए एक कैलेंडर वर्ष में चार वनडे शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. डेविड गॉवर ने 1983 में ऐसा किया था, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 2018 में यह कारनामा किया था. बात अगर इस साल डेवि़ड मलान के आंकड़ों की करें तो उन्होंने 9 पारियों में 100.14 की स्ट्राइक रेट और 84.25 की औसत से 674 रन बनाए हैं.