इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने देश इंग्लैंड लौटने के बाद खुलासा किया है कि धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में उनके और भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के बीच एक तीखी बहस मैदान पर हो गई थी।
दरअसल शुभमन गिल ने उनको टॉन्ट किया था कि उनको रिटायरमेंट ले लेना चाहिए, लेकिन एंडरसन ने भी उनको तुरंत जवाब दिया था। उन्होंने बता दिया था कि भले ही उनकी उम्र 42 साल के करीब है, लेकिन उनके पास वो स्किल है, जिसकी वजह से वे इतने लंबे समय तक खेले और इसके बाद अगली दो गेंद के अंदर उन्होने गिल को आउट कर दिया।
जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड जाकर टेलएंडर्स पॉडकास्ट में कहा, “मैंने शुभमन गिल से कुछ कहा था, जैसे ‘क्या आपने इंडिया के बाहर भी रन बनाए हैं?’ और इसके जवाब में उन्होंने कहा था, ‘यह अब आपके लिए रिटायरमेंट का समय है।’ दो गेंदों के बाद मैंने उन्हें आउट कर दिया था।” इस तरह जेम्स एंडरसन ने साबित कर दिया था कि उनके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज नहीं टिक पाए हैं। वे दुनिया के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में 700 विकेट निकाले हैं।
आपको बता दें, जेम्स एंडरसन और शुभमन गिल के बीच हुई इस बहस में जॉनी बेयरेस्टो ने भी घुसने की कोशिश की थी। बेयरेस्टो अपने 100वें टेस्ट में खेल रहे थे। दूसरी पारी में उन्होंने तीन छक्के आर अश्विन को जड़े तो वे गिल से पूछने लगे कि आपने उनसे कहा था कि रिटायर हो जाओ। इस पर गिल ने कहा था कि आपने भारत में कितनी सेंचुरी लगाई हैं? गिल ने इसलिए बेयरेस्टो को टीज किया था, क्योंकि उन्होंने एक भी शतक भारत में नहीं जड़ा है।
इस सीरीज में चार मैच जेम्स एंडरसन ने खेले और सिर्फ 10 विकेट निकाले। यहां तक कि एक भी बार उनको फाइव विकेट हॉल प्राप्त नहीं हुआ। भारत में वे कभी भी एक पारी में पांच विकेट नहीं निकाल पाए हैं और ये उनका संभावित रूप से आखिरी दौरा भारत का था। एंडरसन से टीम को उम्मीदें थीं, लेकिन वे इस पर खरे नहीं उतरे।
ये भी पढ़े :- आर अश्विन: राजकोट टेस्ट की वो रात, जब रोहित शर्मा बने सहारा
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ADKR vs SWR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get STR vs SIX Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…