एशेज 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच (ENG vs AUS) होने वाली चर्चित एशेज सीरीज (Ashes Series) शुक्रवार से शुरू हो रही है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में बेशक टीम इंडिया नहीं खेलती लेकिन भारत में ये सीरीज का क्रेज काफी ज्यादा रहता है। एक तरफ होगी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, जिसने हाल ही में भारत को हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल का खिताब जीता है। दूसरी तरफ होगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम, जो सन 2001 के बाद अपने घर पर कोई एशेज सीरीज नहीं हारा। अब आपको बताते है कि भारत में एशेज सीरीज का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी।
यह भी पढ़े : IND vs WI: संजू सैमसन वापसी के लिए तैयार
एशेज सीरीज में कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट शुक्रवार 16 जून से Edgbaston में खेला जाएगा। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले एशेज का आखिरी टेस्ट 27 से 31 जुलाई के बीच खेला जाएगा।
एशेज काफी पुरानी टेस्ट सीरीज है, जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाती है। दोनों टीमें क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी टीम है। पहली बार एशेज सीरीज 1882 में खेली गई थी, तब इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया आई थी। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आखिरी बार इंग्लैंड में 2001 में एशेज सीरीज जीता था। तब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया था। पिछले साल (2021-22) हुई एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया जीता था, तब सीरीज ऑस्ट्रेलिया में ही खेली गई थी।
इस बार एशेज सीरीज इंग्लैंड में हो रही है। सीरीज के पांच मैच क्रमश Edgbaston, Lord’s, Headingley, Old Trafford और The Oval ग्राउंड पर खेले जाएंगे।
यह भी पढ़े : विराट कोहली के कप्तानी विवाद पर सौरव गांगुली का विस्फोटक खुलासा
भारत में एशेज सीरीज के सभी मैच दोपहर 3 बजकर 30 मिनट (3:30 pm IST) पर शुरू होंगे। टॉस 3 बजे होगा।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एशेज टेस्ट सीरीज का भारत में टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। 3:30 pm IST बजे से लाइव मैच आप सोनी पर पर देख सकते हो।
एशेज सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर हो रही है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप लिव मैच देख सकते हो। वहीँ मोबाइल यूजर्स सोनी लिव एप्प डाउनलोड कर, उसका सब्सक्रिप्शन लेकर मोबाइल या टैब पर लिव मैच का आनंद उठा सकते हो।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…