फाइनल्स में पहुंचकर स्मृति मंधाना की आंखे हुई नम: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शुक्रवार, 15 मार्च की रात को मुंबई इंडियंस के खिलाफ WPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में एक अविश्वसनीय जीत दर्ज की। पूरे मैच के दौरान पिछड़ रही RCB की टीम ने 136 रनों को डिफेंड करते हुए आखिरी तीन ओवर में बाजी पटली और मात्र 5 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया।
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर का विकेट इस दौरान मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और इसके बाद RCB ने शानदार कमबैक कर सबको चौका दिया। WPL के इतिहास में पहली बार फाइनल में कदम रखने की खुशी मैदान से लेकर RCB के डगआउट तक दिखी। खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने इसका जमकर जश्न मनाया।
इस हैरतअंगेज जीत के बाद RCB की खुशी का ठिकाना नहीं था। कप्तान स्मृति मंधाना की आंखों में इस दौरान आंसू दिखे तो वहीं एलिस पैरी ने उन्हें जोर से गले लगाया।
ये भी पढ़े :- IPL 2024: क्या यूएई में खेले जाएंगे बाकी मैच?
मैच को लेकर RCB की कप्तान बोली, “क्या मैच था…अभी भी यह अहसास कम नहीं हुआ है। आधे रास्ते पर हमें लगा कि हमने 20 रन कम बनाए हैं, लेकिन जिस तरह से हमने गेंदबाजी और फील्डिंग की वह शानदार था। 130 के स्कोर पर आप यह तय नहीं कर पाते कि आपको अटैक करना है या डिफेंस, लेकिन आशा का आखिरी ओवर अनरियल था। श्रेयंका का वह ओवर और यहां तक कि सोफी ने 19वां ओवर भी शानदार डाला।”
साथ ही मंधाना ने पैरी की तारीफ करते हुए कहा, “अब मैं उसके बारे में क्या कहूं! वह एक लीजेंड है, जिस तरह से उसने 3 विकेट गिरने के बाद भी पेशेंस बनाए रखा। यहां तक कि जब वह वापस आई, तो उसने हमसे कहा कि हम मैच में बने हुए हैं, पेशेंस बनाये रखें।”
ये भी पढ़े :- आईपीएल 2024: 8 धमाकेदार कमबैक जो आपको रोमांचित कर देंगे!
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…