ICC ODI World Cup 2023: पांच महीनों से बिना सैलरी के खेल रहे हैं पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी। आईसीसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का Recent Performance बहुत खराब चल रहा है। जिस कारण वर्ल्ड कप के बाद कप्तान बाबर आजम की कप्तानी जानी की Discussions भी शुरु हो गई हैं।
इसी बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले 5 महीनों से सैलरी नहीं मिल रही है।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज Important मुकाबले से हुआ बाहर
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अभी भी चार मुकाबले बाकी हैं। टीम ने पिछले पांच में से 3 मैचों में हार का सामना किया है, जिस वजह से उन्हें criticisms का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन असल बात यह है कि वर्ल्ड कप में भी खिलाड़ी बिना पैसे मिले ही खेल रहे हैं।
पाकिस्तान के समा टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों को पिछले पांच महीनों से पैसे नहीं मिल रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फ्रेंचाइजी खेलने के लिए एनओसी दी थी।
साथ ही खिलाड़ियों के लिए 200 प्रतिशत पैसे बढ़ाने का भी ऐलान किया था। लेकिन इसकी Reality कुछ ओर ही नजर आ रही है।
बाबर आजम की टीम ने एशिया कप भी बिना किसी Contract या Payment के बिना ही खेले थे, जिसमें वह सुपर 4 स्टेज से ही बाहर हो गए थे।
वर्ल्ड कप में भी उनका Campaign फिलहाल खराब नजर आ रहा है। टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए Struggle करनी होगी।
“वर्ल्ड कप में पिछले लगातार तीन मैच में हारने के बाद पाकिस्तान शुक्रवार यानि 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा। इससे पहले पाकिस्तान ने बंगलुरू में Practice Session का आयोजन किया।”
इस Session में Top-Order के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक समेत तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, हारिस राऊफ और हसन अली शामिल नहीं हुए।
इसके अलावा फखर जमां पहले ही घुटने की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। इस बीच उनकी Availability पर Decision मैच से पहले लिया जाएगा।
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अब तक लगातार तीन हार का सामना कर चुकी है। सबसे पहले पाकिस्तान ने भारत के हाथों हार का सामना किया।
ये भी पढ़े: ENG vs SL: श्रीलंका का इंग्लैंड के खिलाफ विजय रथ जारी, इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से भी हार चुकी हैं। पाकिस्तान ने सिर्फ नीदरलैंड और श्रीलंका से ही जीत दर्ज की है। जबकि उनका अगला मुकाबला बंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जाएगा।
You will get AS-W vs HB-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get INA vs MYN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PS-W vs ST-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get OMN vs NED Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs ENG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…