मोहम्मद आमिर, “फिक्सर – फिक्सर”: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 में खेल रहे हैं। वह क्वेटा ग्लैडिएटर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। 

PSL का 28वा मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौर कलंदर्स के बीच रविवार, 10 मार्च को खेला गया जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में आखरी गेंद पर जीत हासिल की।

ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते समय आमिर को बोला “फिक्सर – फिक्सर”  :-  

मैच के खत्म होने के बाद जब आमिर ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तब कुछ फैंस उन्हें देखकर फिक्सर – फिक्सर चिल्लाने लगे जिसके बाद आमिर का खून खौल गया और वह दर्शकों से उलझ बैठे। उन्होने गुस्से में उनक कहा, ” घर से यही सीखकर आते हो। ” 

इससे पहले कि बात आगे बढ़ती एक साथी खिलाडी आमिर को वह से ले गए और मामला जल्दी शांत ही गया। आमिर ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। वह 2010 में स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे और बैन झेलना पड़ा था।

ये भी पढ़े :-  धोनी का नया लुक, फैंस का उत्साह! क्या ‘थाला’ इस बार भी मचाएंगे धमाल?

PSL के मौजूदा सीजन में आमिर का प्रदर्शन अच्छा नहीं :- 

आमिर का PSL के मौजूदा सीजन में अब तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने सात मैचों में महज 6 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने लाहौर के विरुद्ध 4 ओवर के स्पेल में 30 रन खर्च किए और एक विकेट लिया। लाहौर ने 166/4 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ग्लैडिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। ग्लैडिएटर्स ने आखिरी गेंद पर जीत अपने नाम की। मोहम्मद वसीम ने कप्तान शाहीन अफरीदी के खिलाफ विजयी छक्का लगाया। 

ये भी पढ़े :-  मुंबई इंडियंस की बढ़ी मुश्किलें! चोटिल सूर्या शुरुआती मैच से हो सकते हैं बाहर!