गौतम गंभीर को हेड कोच क्यों बनाना चाहती है बीसीसीआई? लंबे समय से भारतीय टीम के हेड को लेकर चर्चा हो रही है। बीसीसीआई यह जिम्मेदारी किसे सौंपने वाला है, यह सस्पेंस बना हुआ है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के साथ ही राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।
ये भी पढ़े प्यार में फंसा टीम इंडिया का ये धाकड़ गेंदबाज! पड़ोसन से हुई मोहब्बत, फिर रचाई शादी
ऐसे में बीसीसीआई लगातार अगले हेड कोच बनाने की तैयारी में लग गया है। पिछले दिनों न्यूजीलैंड के दिग्गज स्टीफन फ्लेमिंग को कोच पद का दावेदार बताया जा रहा था. उसके बाद महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का भी नाम सामने आया.
मगर अब भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को कोच पद का भार सौंपने की खबरें सामने आ रही हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के बाद राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के मुख्य कोच होने का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उनके बाद 1 जुलाई से नए कोच का कार्यकाल शुरू हो जाएगा.
ESPN क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि BCCI ने मुख्य कोच पद का भार संभालने के लिए गौतम गंभीर से संपर्क साधा है. गंभीर अभी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं.
उम्मीद की जा रही है कि सीजन के समापन के बाद BCCI अधिकारी खुले तौर पर गंभीर के साथ इस विषय पर चर्चा कर सकते हैं.
आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को खेला जाना है, वहीं BCCI ने कोच पद के आवेदन के लिए आखिरी तारीख 27 मई तय की है.
ये गौर करने वाली बात है कि गौतम गंभीर के पास अंतर्राष्ट्रीय या डोमेस्टिक स्तर पर भी कोचिंग देने का कोई अनुभव नहीं है. वो 2022-2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर रहे और अब 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टाफ का हिस्सा हैं.
जब तक गंभीर LSG के साथ रहे, उनकी टीम दोनों बार प्लेऑफ में पहुंची थी, वहीं अब आईपीएल 2024 में उन्होंने KKR को टेबल टॉपर बनने में मदद की है.
याद दिला दें कि पिछले साल 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल बढ़ा दिया गया था, जो 30 जून को समाप्त हो जाएगा.
ये भी पढ़े जय शाह ने खोले क्रिकेट के ‘राज’, T20 WC Squad और ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ पर बड़ा खुलासा!
द्रविड़ clear कर चुके हैं कि उनका भारतीय टीम का मुख्य कोच बने रहने का कोई मन नहीं है. कई सीनियर प्लेयर्स ने उनसे कम से कम टेस्ट फॉर्मेट में कोच पद पर बने रहने की मांग की थी, लेकिन द्रविड़ पहले ही मन बना चुके थे.
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…