गुजरात टाइटंस ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। हार्दिक पंड्या ट्रेडिंग विंडो के जरिए गुजरात से मुंबई इंडियंस में लौट गए हैं। सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो गई है। पंड्या के जाने के साथ-साथ गुजरात ने भी अपने नए कप्तान की नियुक्ति कर दी है। टीम ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना नया कप्तान बनाया है।
यह भी पढ़े : IND vs AUS 3rd T20: सबसे ज्यादा टी20 जीतने वाली टीम बनने से एक कदम दूर, इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया
गुजरात टाइटंस साल 2020 में बनी थी, उसी साल उन्होंने अपना पहला IPL खेला। इस फ्रेंचाइजी में कई खिलाड़ी आए जो आईपीएल में अपनी पहली टीमों के लिए मैच विनर साबित रहे। MI से हार्दिक पंड्या, KKR से शुभमन गिल, SRH से राशिद खान आदि बड़े नाम इस टीम में शामिल हुए।
गुजरात ने हार्दिक पंड्या को अपना पहला कप्तान बनाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम ग्रुप स्टेज में नंबर 1 पायदान पर रही और फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपना पहला खिताब जीता। हार्दिक को गुजरात ने 15 करोड़ में ख़रीदा था, और इतनी ही कीमत में उन्होंने अगले सीजन (2023) के लिए भी हार्दिक को अपने साथ बनाए रखा। लगातार दूसरी बार गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंची, हालांकि इस बार उसे CSK ने हराकर दूसरा खिताब जीतने का सपना तोड़ा।
हार्दिक पंड्या को लेकर जब पहली बार खबर आई कि वह IPL ऑक्शन से पहले MI में लौट सकते हैं तो किसी को इस पर विश्वास नहीं हुआ। GT ने रविवार को रिटेन खिलाड़ियो की लिस्ट भी जारी कर दी थी और उसमें हार्दिक का नाम बतौर कप्तान शामिल था। हालांकि ट्रेडिंग विंडो 12 दिसंबर तक खुली हुई है। सोमवार को IPL की तरफ से आधिकारिक बयान आया कि ट्रेडिंग के माध्यम से हार्दिक पंड्या MI में लौट गए हैं, MI ने कैमरून ग्रीन को RCB को दे दिया है। MI ने ग्रीन को 17 करोड़ रूपये में खरीदा था।
हार्दिक पंड्या के जाने के बाद GT ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। गिल भारतीय टीम के भी भविष्य के कप्तान के रूप में देखे जाते हैं, उनके लिए ये बड़ी जिम्मेदारी के साथ खुद को कप्तानी में साबित करने का अच्छा मौका भी होगा।
Shubman Gill IPL Career for GT
शुभमन गिल 2022 से गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने पहले सीजन 16 और दूसरे सीजन 17 मैच खेले। उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए कुल 33 मैच खेले हैं, जिनमें 1373 रन बनाए हैं। पिछले सीजन में तो उन्होंने 3 शतकीय पारी खेली थी, वो सीजन उनके पूरे IPL करियर का सबसे बेस्ट सीजन था।
Gujarat Titans Retained Players: ऑक्शन से पहले
शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदरांगनी, साईं सुदर्शन, दर्शन नलकांडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, साईं किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिधिमान साहा
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…