ICC ODI World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की वापसी पर कौन होगा बाहर, क्या सूर्यकुमार लेंगे श्रेयस अय्यर की जगह? भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे।
मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है:-
इसके बाद से ही वह लगातार 2 मैचों से बाहर हैं। पांड्या के चोटिल होने के कारण शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया हैं और दोनों की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है।
ये भी पढ़े:- गौतम गंभीर ने फिर से कोहली को किया Target और रोहित की कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात
पांड्या की Absence में सूर्या और शमी ने शानदार प्रदर्शन कर टीम और फैंस को Affect कर दिया है। ऐसे में यह बड़ा सवाल बना हुआ है कि अगर पांड्या की वापसी होती है, तो उनकी जगह टीम से किसे बाहर निकाला जाएगा।
शमी ने किया है शानदार प्रदर्शन:-
सूर्यकुमार को इस World Cup अभी तक दो मैचों में खेलने का मौका मिला है। पहले मैच में सूर्या गलती के शिकार हो गए थे और विराट कोहली का विकेट बचाने के चक्कर में रन आउट हो गए थे। दूसरे मुकाबले में सूर्या ने Pressure में भारतीय टीम को Handl करते हुए 49 रनों की पारी खेली।
यह पारी काफी Effective था। ऐसे में सूर्या ने कप्तान और टीम का भरोसा जीत लिया है। दूसरी ओर मोहम्मद शमी भी बतौर गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके थे इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी 4 विकेट अपने नाम कर लिया है। ऐसे में पांड्या की वापसी पर सूर्या या फिर शमी को बाहर निकालना मुश्किल लग रहा है।
अय्यर का नहीं दिख रहा फॉर्म:-
श्रेयस अय्यर इस Word Cup कप कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। अय्यर ने अभी तक खेले गए कुल 6 मैचों में 134 रन बनाए हैं। अय्यर के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी आई है। हालांकि वह 2 मैचों में नाबाद भी रहे थे।
ये भी पढ़े:- कप्तान रोहित शर्मा के Statistics की जगह ‘Effect’ को दे रहे Preference
ऐसे में कयास (speculation) लगाए जा रहे हैं कि अगर अगले मैच में भी सूर्या ने अच्छा प्रदर्शन कर दिया और अय्यर का बल्ला नहीं चल सका, तो पांड्या की वापसी पर श्रेयस अय्यर को ही बाहर जाना पड़ सकता है।