भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद अभी खाली है। वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का करार खत्म हो गया है। BCCI चाहता था कि IPL में गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा इस पद को संभाले लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। अब BCCI वापस राहुल द्रविड़ के पास पहुंचा है। बोर्ड चाहता है कि द्रविड़ अगले साल जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप तक हेड कोच बने रहे। द्रविड़ इससे पहले तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के हेड कोच थे।
यह भी पढ़े : IND vs SA: विराट कोहली T20 और ODI स्क्वॉड सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे
बीसीसीआई इससे पहले नए हेड कोच की नियुक्ति जल्द से जल्द करना चाहता है। आशीष नेहरा को इसका प्रस्ताव दिया था, जिन्होंने बतौर कोच अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया। अगले सीजन टीम उनकी कोचिंग में फाइनल तक पहुंची। गुजरात के प्लेयर्स, पूर्व क्रिकेटर्स, फैंस आदि सभी ने आशीष नेहरा की बतौर कोच खूब तारीफ़ की। हालांकि नेहरा अभी टीम इंडिया के हेड कोच का पद नहीं संभालना चाहते।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर का मानना है कि राहुल द्रविड़ को अगले T20 वर्ल्ड कप तक कोच पद पर बने रहना चाहिए। अगर द्रविड़ इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं, तो संभावना है कि गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ जैसे सहयोगी स्टाफ को फिर से नए अनुबंध दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े : IPL 2024: गुजरात टाइटंस के रिटेन करने के बाबजूद आखिर कैसे जुड़े Mumbai Indians से Hardik Pandya ?
फिलहाल भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरलू टी20 सीरीज खेली रही है, जिसमे बतौर कोच वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ हैं। रिपोर्ट के अनुसार द्रविड़ के बाद लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है क्योंकि वह कई मौकों पर द्रविड़ की गैरमौजूदगी में कोच बनकर टीम के साथ रहे हैं।
ख़बरों के अनुसार द्रविड़ अपने परिवार के साथ जयदा समय बिताना चाहते हैं और इसलिए ही वह हेड कोच पर आगे नहीं बने रहना चाहते थे। वह राहुल एनसीए हेड बनकर काम करने को राजी थे , क्योंकि उनका घर भी बैंगलोर में हैं और एनसीए भी वहीं पर है।
You will get KAR vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PBKS vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get QUE vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…