आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए ट्रॉफी को उत्तर प्रदेश के ताजमहल फोटो शूट के लिए भेजा। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होने में 50 दिनों का समय बचा है। इसके बाद विश्व भर में क्रिकेट का खुमार सिर चढ़ बोलेगा।

उत्तर प्रदेश के ताजमहल फोटो शूट के लिए भेजा:-

लेकिन इन सबके बीच आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए ट्रॉफी (World Cup 2023 Trophy) को उत्तर प्रदेश के ताजमहल फोटो शूट के लिए भेजा।

यह भी पढ़े: England Cricket: Chris Woakes को जुलाई 2023 के ICC Men’s Player of the Month का ख़िताब दिया गया

जिसे देख वहां फैन्स की भीड़ जमा हो गई। वहीं वर्ल्ड कप का आगाज भारत में 5 अक्टूबर से होने जा रहा है।

आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए ट्रॉफी को उत्तर प्रदेश के ताजमहल फोटो शूट के लिए भेजा

अब वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ट्रॉफी को ताजमहल के वीडियो शूट प्लेटफॉर्म पर जैसे ही रखा गया वहां फैन्स का जमाव लग गया।

इसी के साथ फिर ट्रॉफी के साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनवाने के लिए पर्यटकों में होड़ लग गई। सुरक्षाकर्मियों ने मुश्किल से लोगों को संभाला। बाद में लोगों ने दूर से ही फोटो और वीडियो शूट किया।

आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए ट्रॉफी को उत्तर प्रदेश के ताजमहल फोटो शूट के लिए भेजा

18 देशों का सफर कर भारत आईसीसी ट्राफी:-

लॉन्चिंग के बाद 27 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टूर के तहत यह ट्रॉफी 18 देशों का सफर तय करने का बाद ट्रॉफी भारत लौटी है।

अब ट्राफी को भारत के अलग-अलग शहरों में ले जाया जाएगा। इससे पहले ट्राफी उत्तर प्रदेश के लखनऊ भी ले जाई गई थी। वहीं यह टूर 4 सितंबर को खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़े: इंग्लैंड क्रिकेट: ICC Men’s Cricket World Cup 2023 के लिए England पुरुष टीम का नाम निर्धारित

आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए ट्रॉफी को उत्तर प्रदेश के ताजमहल फोटो शूट के लिए भेजा

किस तरह बनती है ट्रॉफी:-

ट्राफी को तीन स्टेज में बनाया जाता है। पहला डिजाइन, फिर मैन्यूफैक्चरिंग और अंतिम में नक्काशी। ट्रॉफी का ढांचा तैयार होने के बाद उसकी पॉलिशिंग शुरू हो जाती है। इस ट्रॉफी में सिल्वर और गोल्ड का पानी चढ़ाया जाता है।