आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप शुरू होने में अब करीब 100 दिन का समय बचा हुआ है। कई समय से फैंस वर्ल्डकप शेड्यूल (ICC Cricket World Cup 2023 Schedule) का इंतजार कर रहे हैं, अब इसका इंतजार खत्म होने वाला है। आईसीसी ने बता दिया है कि वर्ल्डकप का शेड्यूल कब और कहां जारी होगा। तब वेन्यू (Venue List / Stadiums) से लेकर अन्य जानकारी हमारे सामने आ जाएगी।
यह भी पढ़े : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इमर्जिंग कप का खिताब जीतकर इतिहास रचा
आईसीसी वर्ल्ड कप का मेजबान देश भारत है। कुल 10 टीमें वर्ल्डकप में खेलेंगी, जिसके लिए 8 टीमों ने अपना स्थान पक्का कर लिया है. अभी ज़िम्बाब्वे में वर्ल्डकप क्वालीफ़ायर खेले जा रहे हैं, जिसकी टॉप 2 टीम भारत में होने वाले वर्ल्डकप की अन्य 2 टीम होंगी। वर्ल्डकप का आयोजन अक्टूबर से नवंबर के बीच खेला जाएगा।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 शेड्यूल का ऐलान 27 जून 2023 को होगा। यहां से वर्ल्डकप शुरू होने में पूरे 100 दिन रह जाएंगे।
शेड्यूल का ऐलान प्रोग्राम मुंबई में आयोजित है। मुंबई के Astor Ballroom – St Regis, Lower Parel में प्रोग्राम आयोजित है।
27 जून 2023 को सुबह साढ़े 11 (11:30 am) बजे प्रोग्राम शुरू होगा. इसमें वर्ल्डकप के मैच कहां खेले जाएंगे, किस ग्राउंड पर किस टीम की भिड़ंत होगी, आदि डिटेल जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़े : वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल: BCCI और ICC ने ठुकराई PCB की मांग
01- भारत
02- इंग्लैंड
03- न्यूजीलैंड
04- पाकिस्तान
05- ऑस्ट्रेलिया
06- बांग्लादेश
07- अफगानिस्तान
08- दक्षिण अफ्रीका
09- अभी तय नहीं
10- अभी तय नहीं
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…