ICC वनडे WC 2023 अंक तालिका: न्यूजीलैंड की जीत से टीम इंडिया को हुआ नुकसान। न्यूजीलैंड की टीम ने बुधवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मैच में अफगानिस्तान को 149 रनों से हराकर विशाल जीत दर्ज की है।
इस जीत से कीवी टीम को जहां फायदा हुआ है। वहीं टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो गया है। न्यूजीलैंड के जीत के चौके से पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हो गया है।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के प्लेयर्स ने भारत में हो रहे Behaviour पर तोड़ी चुप्पी
भारतीय टीम को टॉप पोजीशन गंवानी पड़ी है। तो पिछले मैच में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराकर giddy हुई अफगान टीम 9वें स्थान पर लुढ़क गई है।
भारतीय टीम तीन मैचों में से सभी जीतकर 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर थी। न्यूजीलैंड का भी यही हाल था और 6 अंक उसके भी थे। लेकिन भारत बेहतर नेट रनरेट के कारण टॉप पर था।
पर न्यूजीलैंड टीम ने अब अफगानिस्तान को हराकर चौथी जीत दर्ज की और उसके आठ अंक हो गए। इस तरह टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई है।
वहीं न्यूजीलैंड टॉप पोजीशन पर आ गई है। हालांकि, अभी भी गुरुवार को बांग्लादेश पर अच्छी जीत के साथ टीम इंडिया टॉप पर आ सकती है।
अफगानिस्तान की टीम को इस हार के बाद नुकसान हुआ है। यह टीम अब चार मैचों में से तीन गंवाकर दो अंकों के साथ 9वें स्थान पर खिसक गई है।
ये भी पढ़े: भारत बनाम बांग्लादेश मैच से बाहर हो सकते हैं कप्तान शाकिब अल हसन, कोच ने किया खुलासा
अफगान टीम की यह तीसरी हार थी। इस टेबल में श्रीलंका आखिरी स्थान पर है जो एकमात्र टीम है जिसका खाता नहीं खुला है। वहीं न्यूजीलैंड और भारत दो ऐसी टीमें हैं जिसने कोई भी मैच नहीं गंवाया है।
You will get CS vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs THU Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs DBR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get NZ vs SL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SYL vs RAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HUR vs STR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…