IND vs PAK ODI World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच पर BCCI का बड़ा ऐलान। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला होना है।
इस मुकाबले का दोनों टीमों या बोर्ड को ही नहीं फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है। और मैच जब दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम और भारतीय फैंस के सामने हो तो इसका रोमांच और बढ़ जाता है।
इस मैच में अभी एक हफ्ता बाकी है और 8 अक्टूबर को टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभियान शुरू करेगी। उससे पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। यह ऐलान फैंस के लिए बेहद खास है।
ये भी पढ़े: SA vs SL: Sanath Jayasuriya का 16 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर, Kusal Mendis का वर्ल्ड कप 2023 में तूफ़ान
दरअसल बीसीसीआई ने इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए फैंस को गुड न्यूज दी है। शनिवार रात बोर्ड ने 14 हजार नए टिकट रिलीज करने का ऐलान किया है।
इससे पहले जब शुरुआती चरण में टिकटों की बिक्री हुई थी तो इसकी सेल पर भारी मारामारी देखने को मिली थी। साइट तक क्रैश हो गई थी।
बीसीसीआई द्वारा जारी रिलीज के मुताबिक इन टिकटों की बिक्री की तारीखों का भी ऐलान किया गया है। इन 14 हजार टिकटों की बिक्री रविवार सुबह 12 बजे से शुरू होगी। फैंस ऑफिशियल वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं
ये भी पढ़े: भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान और ऑलराउंडर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…