ICC वनडे WC 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में कोई आतिशबाजी नहीं होगी?क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत vs न्यूजीलैंड 15 नवंबर को खेला जाएगा।
ऐतिहासिक जीत के बाद देश का माहौल क्या होगा:-
इस बड़े मुकाबले के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम पूरी तरह तैयार है, जहां भारत ने 2011 में अपना दूसरा और आखिरी ओडीआई वर्ल्ड कप खिताब जीता था।
ये भी पढ़े: भारत ने वर्ल्ड कप में पहली बार लगातार 9 जीत के साथ रचा इतिहास
पूरा देश चाहता है कि भारत न्यूजीलैंड को हराकर 2019 सेमीफाइनल हार का बदला लें और खिताब की ओर कदम बढ़ाए। इस तरह की ऐतिहासिक जीत के बाद देश का माहौल क्या होगा, ये बताने की जरुरत नहीं लेकिन मुंबई में इस जीत का जश्न पॉल्यूशन थोड़ा फीका कर सकता है।
दरअसल बीसीसीआई ने फैसला किया था कि मुंबई में होने वाले मैचों के बाद fireworks नहीं होगी क्योंकि शहर में पॉल्यूशन है। तो क्या सेमीफाइनल में भी fireworks नहीं होगी?
क्रिकेट भी बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में आतिशबाजियां( fireworks) होना आम बात है, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी अन्य स्टेडियम में ऐसा सुन्दर नजारा देखा गया लेकिन भारत vs श्रीलंका मैच से पहले बीसीसीआई ने बताया था कि शहर में पॉल्यूशन के खतरे को देखते हुए वानखेड़े और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में fireworks नहीं करने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई:-
क्रिकेट वर्ल्ड कप का सफर 5 अक्टूबर को शुरू हुआ, जो अब अपने समापन के करीब पहुँच गया है। भारत समेत दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
भारत पहले स्थान पर रहा और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर, इसी कारण दोनों सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।
ईडन गार्डन में आतिशबाजी होगी लेकिन भारत अगर सेमीफाइनल जीता भी तो स्टेडियम में fireworks नहीं होगी, अगर बीसीसीआई उसी फैसले पर रहता है।
AQICN वेबसाइट के अनुसार मुंबई में बुधवार 15 नवंबर को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 140 से 160 के बीच रहेगा। हालांकि सिर्फ इसी दिन की बात नहीं है, शहर में पिछले कई दिनों से पॉल्यूशन का यही हाल बना हुआ है। इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने एक Commendable कदम उठाया था कि यहां होने वाले मैचों में fireworks नहीं की जाएगी।
भारत का विजयी रथ, लीग चरण में जीते सभी मैच:-
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का वर्ल्ड कप सफर शानदार रहा है, उसने ऑस्ट्रेलिया को पहला मैच हराकर शानदार शुरुआत की थी।
उस मैच में टीम को थोड़ी दिक्कत जरूर हुई लेकिन उसके बाद टीम किसी भी मैच में दबाव में नहीं दिखी और सभी मैच एकतरफा जीते।
ये भी पढ़े: IND vs NED: KL Rahul और Shreyas Iyer की जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडियन टीम ने रचा इतिहास
भारत ने लीग चरण के सभी 9 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड ने लीग चरण में शुरूआती 4 मैच जीतने के बाद अगले 4 मैच हारे थे। अंतिम मैच जीतकर न्यूजीलैंड टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।