ICC ODI World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह को लेकर वसीम अकरम ने कह दी बड़ी बात। विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
बुमराह ने इंजरी के बाद विश्व कप में शानदार वापसी की हैं। हर मैच में बुमराह न सिर्फ टीम के लिए रन बचा रहे हैं बल्कि समय-समय पर टीम के लिए विकेट निकाल कर जीत में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
ये भी पढ़े:- वर्ल्ड कप छोड़ कर अब ICC के इस टूर्नामेंट के लिए जी जान लगाएगी इंग्लैंड
इस विश्व कप में बुमराह नई गेंद से लेकर पुरानी गेंद तक शानदार स्विंग भी कर रहे हैं। जिसके चलते बल्लेबाजों को उनका सामना करना थोड़ा भारी हो रहा हैं।
अब बुमराह की गेंदबाजी को लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने एक बड़ी बात कहते हुए पाक टीम के गेंदबाजों को Trampled लगाई हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ भी जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए।
मैच के बाद पाक टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर से पाकिस्तानी स्पोर्ट्स चैनल पर पूछा गया कि, आखिर पाकिस्तानी गेंदबाज बुमराह जैसी गेंदबाजी क्यों नहीं कर पाते हैं इस पर जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि, “ये काफी कठिन सवाल है शायद ही इसका कोई जवाब हो। क्योंकि बुमराह जैसा पाकिस्तान छोड़ों पूरे word में कोई गेंदबाज नहीं हैं।
अपनी दुनिया का बुमराह इकलौता गेंदबाज हैं और जहां तक पाक टीम के गेंदबाजों की बात है तो वे लंबी क्रिकेट बहुत कम खेलते है और उनकी गेंदबाजी में कंसिस्टेंट नहीं हैं। जबकि बुमराह वनडे और टेस्ट दोनों खेलते हैं।”
शानदार प्रदर्शन की बदौलत विश्व कप 2023 में अब बुमराह के नाम 6 मैचों में 14 विकेट हो गए हैं। विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह 14 विकेट के साथ तीसरे नंबर पहुंच गए है।
ये भी पढ़े:- शमी और बुमराह ने इंग्लैंड को 100 रन से मात देकर वर्ल्ड कप से किया बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने 3 विकेट हासिल किए थे। जिसकी चलते इंग्लिश टीम महज 129 रनों पर ही ढेर हो गई थी और टीम इंडिया ने 100 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…