ICC Pitch Ratings: आईसीसी ने वर्ल्ड कप में इस्तेमाल हुई पिचों की रेटिंग जारी की है। इस दौरान मेगा इवेंट के फाइनल में इस्तेमाल की गई अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच को ICC ने ऐवरेज बताया है। फाइनल में भारत को इस पिच पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
आईसीसी ने भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 की पिचों की रेटिंग जारी की है। इस दौरान सिर्फ फाइनल ही नहीं बल्कि सेमीफाइनल के लिए इस्तेमाल की गई पिचों को भी रेट किया गया है। सेमीफाइनल मुकाबले में ईडन गार्डंस मैदान की इस्तेमाल हुई पिच को भी अमदाबाद पिच की श्रेणी में रखा गया है, यानि इस पिच को भी औसत का दर्जा ही मिल पाया है।
वर्ल्ड कप में इस्तेमाल हुई पिचों को मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट और पूर्व भारतीय क्रिकेटर जवागल श्रीनाथ ने रेटिंग दी है। वर्ल्ड कप फाइनल फाइनल की पिच पर एंडी पाइक्रॉफ्ट रेटिंग दी है, जबकि ईडन गार्डंस की पिच को जवागल श्रीनाथ ने रेट किया है। ईडन गार्डंस में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला गया था।
इसके अलावा, कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ, अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए भारत के मैचों की पिच को भी औसत रेटिंग दी गई।
यह भी पढ़े : श्रीसंत की पत्नी ने गौतम गंभीर की परवरिश पर उठाए सवाल
वर्ल्ड कप में अजेय बनकर चलने वाली भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से दर्दनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस दौरान ट्रेविस हेड ने घातक शतकीय पारी खेलकर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद एक लाख 32 हजार दर्शकों के बीच सन्नाटा पैदा कर दिया था।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…