Golden Ticket ICC World Cup 2023: BCCI ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट प्रजेंट किया। भारत में इस साल 5 अक्टूबर से होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेटप्रेमियों का उत्साह बढ़ता जा रहा है।
एक-एक टिकट पाने के लिए फैंस की जद्दोजहद चल रही है। खास तौर पर 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होने वाले मैच को लेकर सबसे ज्यादा डिमांड है। लोग इस मैच के लिए लाखों रुपये तक खर्च करने के लिए तैयार हैं।
अमिताभ बच्चन का टीम इंडिया के प्रति अटूट समर्थन:-
वर्ल्ड कप को लेकर फैंस के उत्साह के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन को गोल्डन टिकट प्रजेंट किया है।
ये भी पढ़े: Asia Cup 2023: Asia Cup सुपर-4 चरण के सभी मुकाबले के मैचों का स्थान बदलने पर ACC का फैसला
बीसीसीआई ने सचिव जय शाह के साथ बिग-बी की फोटो ट्वीट कर कहा- हमारे स्वर्णिम प्रतीकों के लिए गोल्डन टिकट! शाह को मिलेनियम के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को अपना स्वर्णिम टिकट पेश करने का सौभाग्य मिला।
एक महान अभिनेता और एक समर्पित क्रिकेट प्रेमी अमिताभ बच्चन का टीम इंडिया के प्रति अटूट समर्थन हम सभी को प्रेरित करता रहता है। जय शाह ने ये टिकट प्रजेंट कर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ये गोल्डन मोमेंट है।
क्या होता है गोल्डन टिकट?
रिपोर्ट्स के अनुसार, गोल्डन टिकट कुछ विशेष शख्सियतों को दिया गया जाने वाला स्पेशल गेस्ट पास होता है। जिसके जरिए उन्हें विश्व कप के मैचों में वीआईपी एंट्री मिलेगी।
फिलहाल अमिताभ बच्चन गोल्डन टिकट पाने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। संभवतया बीसीसीआई अन्य क्षेत्रों के विभिन्न आइकनों को भी इसी तरह के पास दे सकता है।
वीआईपी बॉक्स से सभी मैच देखने को मिलेंगे:-
इस गोल्डन टिकट के साथ बिग-बी को अन्य सुविधाओं के साथ-साथ प्रत्येक स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स से सभी मैच देखने को मिलेंगे।
अमिताभ बच्चन की मौजूदगी दर्शकों में उत्साह और उमंग भरने का काम करेगी। इससे पहले भी वे मुंबई में खेले जाने वाले कई मैचों में नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़े: एशिया कप 2023: Najmul Hossain Shanto हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर
उम्मीद है कि वे टीम इंडिया के मुकाबलों में भारतीय टीम के साथ ही दर्शकों का उत्साह बढ़ाते नजर आएंगे।