ICC World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज, कॉन्वे और रचिन ने ठोके रिकॉर्ड शतक। वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी है।
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 282 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र की रिकॉर्ड शतकीय पारियों से कीवी टीम को 9 विकेट से आसान जीत दिला दी।
यह भी पढ़े: Dhawan Ayesha Divorce: मानसिक आघात और पीड़ा के आधार पर मिला तलाक, कोर्ट ने दी बेटे से मिलने की इजाजत
इस मैच को खास बात यह भी रही की न्यूजीलैंड की टीम ने 40 ओवर के अंदर ही 36.2 ओवर में महज एक विकेट गंवाकर जीत लिया।
न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट शुरुआत में ही 10 के स्कोर पर खोया था और विल यंग खाता बिना खोले सैम करन का शिकार बने थे। उसके बाद डेवोन कॉन्वे ने 121 गेंदों पर नाबाद 152 और रचिन रविंद्र ने 96 गेंदों पर नाबाद 123 रन बनाकर वर्ल्ड चैंपियन टीम को धो दिया।
इस मैच में डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने 273 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की। न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में यह सबसे बड़ी साझेदारी भी रही। साथ ही दोनों ने अपने वर्ल्ड कप के डेब्यू में शतक लगा दिया।
रचिन ने 82 गेंदों पर शतक ठोका और कॉन्वे ने 83 गेंदों पर शतक जड़ा। दोनों क्रमश: न्यूजीलैंड के लिए चौथे व पांचवें क्रिकेटर बने जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में शतक लगाया।
रचिन रविंद्र ने पहले गेंदबाजी में हैरी ब्रूक का विकेट लेकर वर्ल्ड कप में अपना पहला विकेट लिया। उसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने शतक लगाकर न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़े: वनडे विश्व कप 2023 से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने द ग्रेट खली से मुलाकात की
साथ ही उनका यह पहला वनडे शतक भी था। इस तरह से न्यूजीलैंड ने साल 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का भी इंग्लैंड से बदला ले लिया। वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मैच अब शुक्रवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…