img

ICC World Cup Winners List: जानें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड, प्राइज मनी और विनर लिस्ट

Sarita Dey
6 months ago

ICC World Cup Winners List: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में 6 विकेट से हराते हुए छठी बार वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया।

यह भी पढ़े : अनुष्का ने निराशा में डूबे कोहली को गले लगाकर उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की

ऑस्ट्रेलिया ने दोहराया अपना पुराना इतिहास

ऑस्ट्रेलिया ने 20 साल पहले पुराना इतिहास दोहराते हुए भारत को दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में मात दी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत को 125 रन से मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया था ।

विराट कोहली इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज तो वही मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। कोहली के दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 प्राइज मनी

  • चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप खिताब जीतने पर 40 लाख डॉलर (करीब 33 करोड़ रुपये)
  • उपविजेता भारत को 20 लाख डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) मिले।
  • सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों-न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में से हर एक को 8 लाख डॉलर (6.5 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिली।
  • नॉकआउट में पहुंचने में विफल रही बाकी 6 टीमों में से हर एक को 1 लाख डॉलर (करीब 83 लाख रुपये) मिले।

यह भी पढ़े : Rohit Sharma fans: ‘हमें आप पर गर्व है कैप्टन’, हार के बावजूद फैन्स ने किया सैल्यूट 

ICC World Cup Winners List: किसने जीता कौन सा अवॉर्ड

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: विराट कोहली (765 रन, 1 विकेट)

प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल): ट्रेविस हेड (137 रन)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन (गोल्डन बैट): विराट कोहली (11 पारियों में 765 रन)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट (गोल्डन बॉल): मोहम्मद शमी (24 विकेट)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक: क्विंटन डी कॉक (4 शतक)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक अर्धशतक: विराट कोहली (6 अर्धशतक)

टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के: रोहित शर्मा (31 छक्के)

टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोर: ग्लेन मैक्सवेल (201 रन*)

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच: डेरिल मिशेल (11 कैच)

टूर्नामेंट में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: मोहम्मद शमी ( न्यूजीलैंड के खिलाफ 57/7)

टूर्नामेंट में विकेटकीपर के सर्वाधिक शिकार: क्विंटन डी कॉक (20 wicketkeeping dismissals)

Recent News