ICC ODI World Cup 2023: खराब प्रदर्शन पर बोले इफ्तिखार अहमद, जब हम हारते हैं तो बिरयानी खाते हैं लेकिन… पाकिस्तान क्रिकेट टीम की उम्मीदें वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीवित है, उसका अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होना है जिसमे एक बड़ी जीत के साथ वह न्यूजीलैंड को Point-Table में नीचे धकेल देगा।

टीम ने होटल के खाने को मना कर ऑनलाइन बिरयानी आर्डर की:-

इस मुकाबले से पहले पहले पाकिस्तान ने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी जीत दर्ज की। वहां टीम बिरयानी के कारण भी चर्चा में रही, दरअसल खबर आई कि कोलकाता में टीम ने होटल के खाने को मना कर ऑनलाइन बिरयानी आर्डर की।

ये भी पढ़े: Journalist ने ‘शॉर्ट बॉल’ को लेकर पूछा सवाल, भड़क उठे श्रेयस अय्यर

सिर्फ वहां नहीं बल्कि इससे पहले भी टीम और उनके बिरयानी खाने की खबरें सोशल मीडिया पर फैलती रहती है, हालाँकि इसमें कोई बुराई नहीं लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनके खाने को लेकर मजाक बनाया जाने लगा।

इफ्तिखार अहमद खराब प्रदर्शन पर बोले, जब हारते हैं तो हम बिरयानी खाते हैं लेकिन

पाकिस्तान टीम में शामिल इफ्तिखार अहमद ने कहा:-

इन सबको लेकर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम में शामिल इफ्तिखार अहमद ने कहा कि जब हम हारते हैं तभी क्यों कहते हैं कि बिरयानी खाते हैं।

इफ्तिखार अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अगर पाकिस्तान टीम जीत जाए, तो ये लोग क्यों नहीं कहते कि ये बिरयानी खाते हैं। जब हारते हैं तो क्यों लोग कहते हैं कि ये बिरयानी खाते हैं। आप लोग इस सबका जवाब दो। क्या हारने की वजह यही है कि बिरयानी खाते हैं।”

इसके बाद इफ्तिखार ने मजाकिए अंदाज में कहा, “ये प्रोफेशन है और जो बिरयानी खाते हैं, कोई ऐसे काम करता है जिससे मुल्क का नाम बदनाम होता है तो हम उसके भी खिलाफ हैं।”

इफ्तिखार अहमद खराब प्रदर्शन पर बोले, जब हारते हैं तो हम बिरयानी खाते हैं लेकिन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिन्दा:-

न्यूजीलैंड के साउथ अफ्रीका के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है, इसके लिए उसे पहले न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा जिससे उनकी नेट रन रेट ऊपर हो जाए।

इफ्तिखार अहमद खराब प्रदर्शन पर बोले, जब हारते हैं तो हम बिरयानी खाते हैं लेकिन

ये भी पढ़े:  श्रीलंका पर जीत के बाद अपनी लग्जरी कार से निकले विराट कोहली

अभी पाकिस्तान 6 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस (-0.024) में है। न्यूजीलैंड के 8 अंक हैं और उसका नेट रन रेट प्लस (+0.484) में है।